Sudhanshu Trivedi PC: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मांगने वाले मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला बोलले हुए कहा कि वह बहुत ही बड़बोले हैं। इससे उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले को लेकर भी घेरा है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सीएम केजरीवाल को लेकर कहा, “अब इन्हें कोई न कोई तो स्वांग रचना ही है, इसलिए विषय प्रधानमंत्री जी की डिग्री का नहीं… विषय इनके भ्रष्टाचार का था, उसे छिपाने के लिए यह स्वांग रचा। अब यह तत्थ्यों के साथ सामने आ रहा है कि केवल मनीष सिसोदिया ही नहीं आम आदमी पार्टी के अन्य लोग भी भ्रष्टाचार की शराब नीति को प्रभावित करने के जिम्मेदार थे।”
उन्होंने आगे कहा, “भारत में न्याय व्यवस्था पर भी विपक्ष सारी सीमाएं लांघ रहा है। आम आदमी पार्टी सभी सीमाएं लाघ रही है। विषय प्रधानमंत्री जी के डिग्री का नहीं है, बल्कि इनके भष्ट्राचार छिपाने का तरीका था। भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी वो पार्टी है जिसमें फ्री की रेवड़ी बेवड़ों को बांटी गई। केजरीवाल जी पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। कोर्ट से फटकार पा चुके है।”
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। पता नहीं क्या-क्या उल्टा सीधा बोलते जा रहे हैं। निम्नता पर आ रहे हैं और कोर्ट से फटकार भी खा रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव भंगिमा का इस्तेमाल किया है वो निम्नतम स्तर की है। हम साफ यह कहना चाहते हैं कि केजरीवाल जी, बहुत बड़बोले आप होंगे लेकिन बड़बोलेपन से कुछ हासिल नहीं होने वाला और बहुत ही निर्लज्जता आप दिखा रहे हैं और इससे भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला।”
Also Read: सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम रद्द, जिले में उपद्रव के बाद तनावपूर्ण हालात
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…