पवन शर्मा, चंडीगढ़:
Blankets And Bedsheets Will Be Available In Trains: कोरोना काल के बाद से ही एसी कोच में सफर करने वालों को ट्रेनों में बेडशीट से लेकर कंबल व दूसरी सुविधाएं बंद पड़ी हैं। मगर अब रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी कर सभी रेलवे जोन ये सुविधाएं फिर से बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल (North Western Railway Division) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना द्वारा जारी पत्र के अनुसार ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की जो सुविधाएं निलंबित कर दी गई वे सभी रेलवे एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है। कंबल और बेडशीट ना मिलने के चलते लोग इसकी काफी मांग कर रहे थे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं।
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए। सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये शामिल होंगे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं। रेलवे ने ट्रेनों में भोजन की सेवा और टिकटों पर अपनी अधिकांश रियायतों को भी निलंबित कर दिया था, इनमें से अधिकांश सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है।
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते रेलवे ने मई 2020 में घोषणा की थी कि वह सभी ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों (air conditioned coaches) में कंबल और पर्दे नहीं बांटे जाएंगे। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे लंबी यात्रा पर अपना कंबल और बेडशीट स्वयं लाएं। साथ ही निर्देश दिया गया था कि ट्रेन के डिब्बों में न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस निर्धारित किया जाए।
कंबल और बेडशीट की सुविधाएं नहीं मिलने से काफी समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे कि इनको बहाल किया जाए। ये सुविधाएं ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। बहुत से ऐसे भी लोग थे, जो ट्रेन में ये सब सुविधाएं ना मिलने की वजह से विमान से यात्रा करने को तवज्जो देने लगे थे।
रेलवे ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा बहाल की। उसके बाद इन ट्रेनों में पेंट्री कार (pantry car) की सुविधा शुरू की, ताकि लोगों को ट्रेन में बना हुआ खाना आसानी से मुहैया कराया जा सके। यानी चाय-कॉफी से लेकर तमाम तरह के खाने अब रेलगाड़ी में ही बना कर बेचे जा रहे हैं। इससे पहले लोगों को खाने की सुविधा देने के लिए सिर्फ रेडी टू इट खाना ही मिलता था।
जीएम रेलवे जीएम अनिल रैना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा काेविढ महामारी के दौरान रेल सेवाओं में लिनन, कम्बल एवें पर्दों की सुविधा बंद कर दी गई थी। अब कोराेना के घटते प्रभाव को देखते इन्हे पुन: प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियाें को शीघ्र ही रेलसेवाओं में लिनन कंंबल एवं पर्दों की सुविधा प्राप्त होने लगेगी।
Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। जहां…