होम / Blankets And Bedsheets Will Be Available In Trains: रेल सेवाओं में लिनन, कम्बल, एवं पर्दों की सुविधा शीघ्र होगी शुरू, रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा प्रक्रिया प्रारम्भ

Blankets And Bedsheets Will Be Available In Trains: रेल सेवाओं में लिनन, कम्बल, एवं पर्दों की सुविधा शीघ्र होगी शुरू, रेलवे बोर्ड से निर्देश मिलते ही उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा प्रक्रिया प्रारम्भ

India News Editor • LAST UPDATED : March 11, 2022, 10:24 pm IST

Blankets And Bedsheets Will Be Available In Trains

पवन शर्मा, चंडीगढ़:
Blankets And Bedsheets Will Be Available In Trains: कोरोना काल के बाद से ही एसी कोच में सफर करने वालों को ट्रेनों में बेडशीट से लेकर कंबल व दूसरी सुविधाएं बंद पड़ी हैं। मगर अब रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने आधिकारिक तौर पर पत्र जारी कर सभी रेलवे जोन ये सुविधाएं फिर से बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल (North Western Railway Division) के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना द्वारा जारी पत्र के अनुसार ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की जो सुविधाएं निलंबित कर दी गई वे सभी रेलवे एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है। कंबल और बेडशीट ना मिलने के चलते लोग इसकी काफी मांग कर रहे थे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं।

खाने समेत कई सुविधाएं पहले ही जारी

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए। सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये शामिल होंगे। इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं। रेलवे ने ट्रेनों में भोजन की सेवा और टिकटों पर अपनी अधिकांश रियायतों को भी निलंबित कर दिया था, इनमें से अधिकांश सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है।

कोरोना काल के चलते कम्बल की सेवाएं बंद थीं

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते रेलवे ने मई 2020 में घोषणा की थी कि वह सभी ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों (air conditioned coaches) में कंबल और पर्दे नहीं बांटे जाएंगे। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे लंबी यात्रा पर अपना कंबल और बेडशीट स्वयं लाएं। साथ ही निर्देश दिया गया था कि ट्रेन के डिब्बों में न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस निर्धारित किया जाए।

कंबल और बेडशीट की सुविधाएं नहीं मिलने से काफी समय से लोग इसकी मांग कर रहे थे कि इनको बहाल किया जाए। ये सुविधाएं ना मिलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। बहुत से ऐसे भी लोग थे, जो ट्रेन में ये सब सुविधाएं ना मिलने की वजह से विमान से यात्रा करने को तवज्जो देने लगे थे।

ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा दोबारा शुरू

रेलवे ने सबसे पहले स्पेशल ट्रेनों के नाम पर महत्वपूर्ण ट्रेनों की सुविधा बहाल की। उसके बाद इन ट्रेनों में पेंट्री कार (pantry car) की सुविधा शुरू की, ताकि लोगों को ट्रेन में बना हुआ खाना आसानी से मुहैया कराया जा सके। यानी चाय-कॉफी से लेकर तमाम तरह के खाने अब रेलगाड़ी में ही बना कर बेचे जा रहे हैं। इससे पहले लोगों को खाने की सुविधा देने के लिए सिर्फ रेडी टू इट खाना ही मिलता था।

जीएम रेलवे जीएम अनिल रैना द्वारा जारी आदेशों के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा काेविढ महामारी के दौरान रेल सेवाओं में लिनन, कम्बल एवें पर्दों की सुविधा बंद कर दी गई थी। अब कोराेना के घटते प्रभाव को देखते इन्हे पुन: प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रियाें को शीघ्र ही रेलसेवाओं में लिनन कंंबल एवं पर्दों की सुविधा प्राप्त होने लगेगी।

Also Read : New Guidelines of Corona Released 14 फरवरी से लागू, विदेशी यात्रियों को मिली होम क्वारंटाइन से छूट

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Amit Shah: मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती…, अमित शाह ने झांसी में भरा हुंकार- Indianews
Ghaziabad fire: अप हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में जनरेटर विस्फोट से लगी आग, 4 फ्लैट जलकर हुए राख- Indianews
IMD alert: IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी- Indianews
Narasimha Jayanti 2024: इस दिन मनाई जाएगी नरसिंह जयंती, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि -Indianews
Dental Care Tips: दांतों को सुरझित रखने के लिए इन फूड आइटम्स का ना करें इस्तेमाल, वरना हो सकते हैं यह नुकसान -Indianews
Virat Kohli: कोहली के अजब-गजब शॉट्स खेलने पर कोच राजकुमार शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा-Indianews
Skin Care Tips: अगर आप में भी हैं ये 6 ब्यूटी हैबिट्स, तो स्किन को हो सकते हैं बड़े नुकसान, ऐसे करें बदलाव -Indianews
ADVERTISEMENT