इंडिया न्यूज़, अमृतसर :
Blast in Amritsar पंजाब के अमृतसर जिले से विस्फोट की खबर सामने आयी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस जोरदार धमाके में घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति की मोके पर ही मौत हो गई वहीं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। धमाका पंजाब के अमृतसर जिले की अजनाला तहसील के कोटला काजियां गांव में हुआ। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की उम्र 15 साल से कम है। यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है।
इस कारण हुआ विस्फोट
यह धमाका वालीबॉल प्रतियोगिता के दौरान हुआ। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। जीत के बाद टीम का युवक प्रतियोगिता में जश्न मनाने के लिए पोटाश का इस्तेमाल कर रहा था जिसके कारण एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube