इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Blast plot failed on Republic Day गणतंत्र दिवस पर देश को दहलाने की आतंकियों की साजिश सिरे चढ़ जाती अगर सुरक्षा एजेंसियों को समय रहते मामले की भनक न लगती। दिल्ली युपी बॉर्डर से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियों को विस्फोटक से भरा एक बैग मिला। जिसे भारतीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त कर लिया है। बता दें कि दिल्ली की गाजीपुर मंडी से सुरक्षा एजेंसियों को आईईडी मिला था। पाकिस्तान प्रस्त आतंकी संगठनों ने पंजाब, दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर साजिश के तहत विस्फोटक पदार्थ भेजे थे। जिसे अनजान युवकों ने दिल्ली के नजदीक गाजीपुर बॉर्डर की मंडी में छोड़ा था। जांच एजेंसियों ने आईईडी को जब्त कर जांच के लिए सीएफएसएल भेज दिया है। जहां से रिपोर्ट आना अभी बाकी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि मिले संदेहास्पद पदार्थ में आरडीएक्स था या फिर अमोनियम नाइट्रेट है। बहरहाल जो भी सुरक्षा एजेंसियों ने देश को दहलाने की साजिश को विफल कर दिया है।
दिल्ली पुलिस अब उन युवकों की तलाश कर रही है जिन्होंने यह संदिग्ध पदार्थ गाजीपुर मंडी में छोड़ा था। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को ख्ांगालते हुए संदिग्धों की शिनाखत करने का प्रयास किया है। वहीं पुलिस मंडी के आढ़तियों समेत वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। यही नहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपियों की तलाश में दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कई जगर दबिश दे चुकी है। लेकिन फिलहाल पुलिस की पकड़ से संदिग्ध दूर हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले को कई पहलुओं से जोड़ कर देख रही है। स्पेशल सेल गाजीपुर मंडी के आसपास के क्षेत्रों में जितने भी सीसीटीवी लगे हुए हैं उनको खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं यूपी और हरियाणा पुलिस से भी वाछिंतों की सूची मांगी गई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी में 5-6 लड़कों का ग्रुप आता दिखाई दे रहा है। पुलिस इन्हीं लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
Read More: DRDO Scientist Arrested in Rohini Court Blast Case वकील को मारने के लिए किया था बम प्लांट
India News(इंडिया न्यूज),MP News: शुक्रवार शाम हुई तेज बारिश ने मंदसौर कृषि उपज मंडी में…
Manmohan Singh Died: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनके अंतिम संस्कार को…
New Year Morning Upay: नए साल के पहले दिन किए गए इन पांच कामों को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhajanlal Cabinet Meeting Decisions: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते…
Sikandar Teaser Out: Salman Khan ने फैंस को अचानक दिया बड़ा सरप्राइज सिकंदर के टीजर…
Urmila Kothare Car Accident: फेमस मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार मुंबई के कांदिवली में…