India News (इंडिया न्यूज़),BMC Covid Scam: 4000 करोड़ों के कोविड खरीद घोटाले की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने उद्धव गुट, शिवसेना के किशोरी पेडनेकर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अतिरिक्त बीएमसी के आयुक्त वेल्लारासु के खिलाफ कोविड महामारी के दौरान बॉडी बैग खरीद में आर्थिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
तीन गुना कीमत पर खरीदा गया था बैग
आर्थिक अपराध शाखा (Economic offences wing) कोविड घोटाले की जांच कर रही है। बता दें जांच में पाया गया है कि 1500 से 2000 तक के बॉडी बैग को पेडनेकर और वेल्लारासु के कहने पर 6500 प्रति बैग की कीमत से तीन गुना कीमत पर खरीदा गया था।
16 जगहों पर छापेमारी
मुंबई पुलिस ने पेडनेकर, वेल्लारासु और वेदांत इन्फोटेक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले 22 जून को ईडी ने कोविड सेंटर घोटाले के सिलसिले में मुंबई में 16 जगहों पर छापेमारी की थी, जिसमें आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी और शिवसेना सांसद संजय राउत के करीबी विश्वासपात्र सुजीत पाटकर का नाम आया था। बता दें बाद में मामले में सुजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज है और मामले की जांच मुंबई पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, PM मोदी कल रखेंगे आधारशिला