Live
Search
Home > देश > BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुकेश अंबानी BMC चुनावों में वोट नहीं डाल पाएं.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-15 20:51:31

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुकेश अंबानी BMC चुनावों में वोट नहीं डाल पाएं.  विला थेरेसा पोलिंग बूथ का गेट बंद था, और अंबानी समय पर नहीं पहुंचे. हालांकि उनके सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए थे, लेकिन अंबानी के देर से आने की वजह से उन्हें बिना वोट डाले ही वापस जाना पड़ा.

वोटर टर्नआउट का प्रतिशत कितना था?

महाराष्ट्र में BMC चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC), पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC), और पिंपरी-चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) सहित सभी नगर निगमों में वोटिंग बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने PTI को बताया कि दोपहर 3:30 बजे तक पूरे राज्य में वोटर टर्नआउट 46-50 प्रतिशत के बीच रहा. कोल्हापुर में दोपहर 3:30 बजे तक सबसे ज़्यादा 50.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. मुंबई में यह 41.08 प्रतिशत, पुणे में 36.95 प्रतिशत, नागपुर में 41.23 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत और नासिक में 39.64 प्रतिशत रहा.

नतीजे कब घोषित होंगे?

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग गुरुवार शाम को खत्म हो गई, जिसमें राज्य भर के 29 नगर निगमों में उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. वोटों की गिनती कल सुबह 10 बजे शुरू होगी. BMC की 227 सीटों के लिए कुल 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं.

MORE NEWS

Home > देश > BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: मुकेश अंबानी समय पर नहीं डाल पाएं वोट, गेट हुआ बंद

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुकेश अंबानी BMC चुनावों में वोट नहीं डाल पाएं.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-15 20:51:31

BMC Elections 2026: महाराष्ट्र में चल रहे म्युनिसिपल चुनावों से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुकेश अंबानी BMC चुनावों में वोट नहीं डाल पाएं.  विला थेरेसा पोलिंग बूथ का गेट बंद था, और अंबानी समय पर नहीं पहुंचे. हालांकि उनके सिक्योरिटी गार्ड पहुंच गए थे, लेकिन अंबानी के देर से आने की वजह से उन्हें बिना वोट डाले ही वापस जाना पड़ा.

वोटर टर्नआउट का प्रतिशत कितना था?

महाराष्ट्र में BMC चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC), पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PMC), और पिंपरी-चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (PCMC) सहित सभी नगर निगमों में वोटिंग बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे ने PTI को बताया कि दोपहर 3:30 बजे तक पूरे राज्य में वोटर टर्नआउट 46-50 प्रतिशत के बीच रहा. कोल्हापुर में दोपहर 3:30 बजे तक सबसे ज़्यादा 50.85 प्रतिशत वोटिंग हुई. मुंबई में यह 41.08 प्रतिशत, पुणे में 36.95 प्रतिशत, नागपुर में 41.23 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत और नासिक में 39.64 प्रतिशत रहा.

नतीजे कब घोषित होंगे?

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों के लिए वोटिंग गुरुवार शाम को खत्म हो गई, जिसमें राज्य भर के 29 नगर निगमों में उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. वोटों की गिनती कल सुबह 10 बजे शुरू होगी. BMC की 227 सीटों के लिए कुल 1700 उम्मीदवार मैदान में हैं.

MORE NEWS