BMW C 400 GT

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया काफी समय से अपने एक स्कूटर के टीजर को लेकर चर्चा में है। ये स्कूटर है BMW C 400 GT, इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें 350cc का वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन है। यानि कि इसका इंजन Royal Enfield की बाइक जितना पॉवरफुल होगा।

BMW C 400 GT मैक्सी-स्कूटर की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपए रखी तय की गई है। इस कीमत पर, नया C 400 GT भारत का सबसे महंगा स्कूटर बन गया है, जिसका कोई अन्य प्रतिद्वंद्वी नहीं है। ये स्कूटर 12 अक्टूबर को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों के जरिए दी है।

आइए जानते हैं इस स्कूटर की मुख्य खासियतें-

बिना हेलमेट के नहीं होगा स्टार्ट

BMW C 400 GT

कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी दी है जिससे चालक को हेल्मेट पहनकर ही स्कूटर चलाना होगा। दरअसल BMW C 400 GT में कंपनी ने सीट के नीचे एक डोलची जैसी डिक्की बनाई गई है। ये डोलची एक हेलमेट के लिए स्पेस देती है। जब आप गाड़ी खड़ी करके हेलमेट उसमें रखते हैं, तो फ्लेक्सकेस खुल जाता है और जब तक ये फ्लेक्स केस खुला रहता है, तब तक इस स्कूटर का इंजन स्टार्ट नहीं होता।

कितने कलर में आता है BMW C 400 GT

BMW C 400 GT

भारत में BMW C 400 GT स्कूटर एक कंप्लीट बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के तौर पर आयात होता है। वैसे इसके 3 कलर आते हैं, लेकिन भारतीय आटो बाजार में इसे Alpine White और Style Triple Black कलर में लाया गया है।

BMW C 400 GT की स्टोरेज कैपिसटी

BMW C 400 GT स्कूटर में स्टोरेज के लिए कंपनी ने काफी सारा स्पेस दिया है। हैंडल के नीचे दोनों तरफ डैशबोर्ड स्टोरेज है। इसमें से एक में यूएसबी मोबाइल चार्जर का कनेक्शन भी दिया गया है।

टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा (BMW C 400 GT)

BMW C 400 GT

BMW C 400 GT में 350cc वाटर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 34 एचपी (25 किलोवाट) का पीक आउटपुट और 5750 आरपीएम पर 35 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। अत: ये स्कूटर सिर्फ 9.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 139 किमी प्रति घंटा है।

Also Read : सेंको गोल्ड लाएगी 525 करोड़ का आईपीओ, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज

Read More: किसी भी वक्त हो सकता है एलआईसी आईपीओ का ऐलान, एंकर इंवेस्टर के लिए सरकार ने कई विदेशी कंपनियों को दिया न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube