Live
Search
Home > देश > चंडीगढ़ में BMW कार में आग! करोड़ों की सुरक्षित गाड़ी भी कैसे जल उठी? जानें असली वजह

चंडीगढ़ में BMW कार में आग! करोड़ों की सुरक्षित गाड़ी भी कैसे जल उठी? जानें असली वजह

Car Fire News: ऑटो इंडस्ट्री हमेशा से कारों को बेहतर बनाने की बात करती है. वहीं, सरकार भी रोड और गाड़ी की ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए कानून बनाती है. लेकिन इसके बाद भी हम देखते हैं कि Mercedes और BMW जैसी महंगी कारों में भी आग लग जाती है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 9, 2025 10:35:59 IST

BMW Car Fire: चंडीगढ़ में चलती हुई BMW कार में आग लग गई है. ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए कार से कुदकर गई है. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

कार मालिक ने कहा कि वह सर्विस सेंटर से कार की सर्विस करवाकर लौट रहा था. अचानक कार से धुआं निकलने लगा है. कुछ ही सेकंड में इंजन में आग लग गई. इसके बाद आग पूरी गाड़ी में फैल गई.

BMW कार में इतना सुरक्षा के बाद भी आग

लक्जरी कारों में एंंटी-लॉक ब्रेकिंग, एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रैस सेंसर जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स होता है. ये खास तौर पर यात्रा के दौरान ड्राइवर और यात्रियों को दुर्घटना से बचाने पर फोकस करता है. हालांकि ये फीचर्स इंजन या इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी को अपने आप ठीक नही करते है. उदाहरण के लिए एयरबैग या स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट को नही रोक सकता है.

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि गंभीर टक्कर में कार के सेफ्टी सिस्टम (जैसे ऑटोमैटिक डोर लॉकिंग) कभी-कभी अंदर बैठे लोगों को फंसा सकते है. तेज रफ्तार टक्कर के बाद फ्यूल लीक होने की संभावना होती है. जिससे इंजन का तापमान अचानक बढ़ सकता है और आग लग सकती है.

क्या कहता है विशेषज्ञ ?

विशेषज्ञ के अनुसार लक्जरी कारों के इंटीरियर में प्लास्टिक फोम और इलेक्ट्रिकल वायरिंग भी आग फैलने में योगदान दे सकते है. बड़े एयरबैग और अन्य सुरक्षा उपाय के बावजूद अगर दुर्घटना के बाद कार हीटिंग सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है या फ्यूल लाइन फट जाती है तो आग को रोका नही जा सकता है.

दूसरे शब्दों में सेफ्टी फीचर्स केवल दुर्घटना के दौरान नुकसान को कम करने में मदद करते है. आग लगने की संभावना से निपटने के लिए अक्सर कोई खास बिल्ट-इन फायर-फाइटिंग सिस्टम नहीं होता है.

कार सर्विस करवाने के बाद लौटते समय

सोमवार रात चंडीगढ़ में मोहाली के फेज-15 के रहने वाले साहिल अपनी BMW की सर्विस करवाने के बाद लौट रहे थे. कार कुछ देर तक तो ठीक चली. लेकिन जैसे ही साहिल सेक्टर 22 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचे, उन्हें कार से कुछ अजीब आवाज़ें सुनाई देने लगी. फिर इंजन से धुआं निकलने लगा.

इंजन से धुआं निकलने लगा

कार मालिक साहिल ने बताया कि धुआं निकलने के कुछ ही सेकंड बाद इंजन में आग लग गई. उन्होंने तुरंत कार रोकी और बाहर कूद गए. थोड़ी ही देर में आग इंजन से कार के अंदरूनी हिस्से में फैल गई और धीरे-धीरे पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?