ADVERTISEMENT
होम / देश / Bollywood News: रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में अहम रोल निभाएंगी अंकिता लोखंडे

Bollywood News: रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में अहम रोल निभाएंगी अंकिता लोखंडे

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : October 12, 2022, 7:16 pm IST
ADVERTISEMENT
Bollywood News: रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वतंत्रवीर सावरकर' में अहम रोल निभाएंगी अंकिता लोखंडे

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ में एक अहम रोल मिला है इस फिल्म में रणदीप लीड रोल निभाएंगे, ये फिल्म वीर सावरकर की बायोपिक है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस फिल्म को लीड हीरोइन भी मिल गई है और इसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नजर आने वाली हैं फिल्म के मेकर्स ने अंकिता का रेट्रो लुक ट्विटर पर भी शेयर किया है।

अंकिता की तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स ने लिखा, “स्वतंत्रवीर सावरकर के कैप में एक और पंख जुड़ गया है टैलेंटिड अंकिता ने कास्ट को जॉइन किया है,  एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ में कास्टिंग को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया, “मुझे चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना हमेशा अच्छा लगता है, इस तरह के किरदार ना सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाते हैं बल्कि दर्शकों पर अपनी छाप भी छोड़ देते हैं। स्वतंत्रवीर सावरकार की इसी तरह की एक प्रेरक कहानी है, जिसे दुनिया को बताना बहुत जरूरी है, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।

फिल्म मणिकर्णिका में दिखी थी अंकिता

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थी, उन्होंने टाइगर श्रॉफ की बागी 3 में अभिनय किया था छोटे पर्दे से अब अंकिता फिल्मों का सफर शुरू कर चुकी हैं।

‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ फिल्म रणदीप हुड्डा निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख रहे है, इस फिल्म को रणदीप डायरेक्ट भी कर रहे है, पहले फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया, जिसके बाद रणदीप हुड्डा ने खुद ही फिल्म के निर्देशन की डोर अपने हाथों में लिया फिल्म से रणदीप हुड्डा का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, फिल्म 26 मई 2023 को सिनेमाघरों में लगेगी।

Randeep Hooda's Swatantra Veer Savarkar Movie First Look Release |  Swatantra Veer Savarkar : रणदीप हुडाचा 'वीर सावरकर' चित्रपटातील पहिला लूक  प्रेक्षकांच्या भेटीला!

ये भी पढ़े- Bigg Boss 16 में साजिद खान की एंट्री को लेकर सवाल उठाने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को मिली रेप की धमकी

Tags:

Ankita LokhandeVeer savarkarअंकिता लोखंडेरणदीप हुड्डावीर सावरकर

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT