होम / देश / Bollywood News: जया बच्चन हुई ट्रोलिंग का शिकार, फैन्स ने कहा-'ऐश का क्या हाल होता होगा'

Bollywood News: जया बच्चन हुई ट्रोलिंग का शिकार, फैन्स ने कहा-'ऐश का क्या हाल होता होगा'

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : November 10, 2022, 6:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Bollywood News: जया बच्चन हुई ट्रोलिंग का शिकार, फैन्स ने कहा-'ऐश का क्या हाल होता होगा'

अब एक बार जया बच्चन का एक ऐसा ही मूमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया है लेकिन इस बार उनका ये रूखा बर्ताव मीडिया के साथ नहीं बल्कि कंगना के साथ दिखा हाल ही में मुंबई में सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई नामी सितारे नजर आए जया बच्चन के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा थी लेकिन जिस तरह जया बच्चन ने मीडिया के सामने कंगना रनौत को इग्नोर किया, वो नजारा सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

इस वीडियो के चलते जया बच्चन को बीती रात से ट्रोल किया जा रहा है. दर्शकों का कहना है कि जया कैमरा के सामने कंगना के साथ ऐसा व्यवहार कर सकती हैं तो सोचिए अपनी बहू ऐश्वर्या राय के साथ घर में कैसा व्यवहार करती होंगी जिस तरह जया बच्चन को पैपराजी रास नहीं आती, उसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स को भी जया बच्चन का यह व्यवहार रास नहीं आया।

एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि – कंगना को देख डर गईं जया बच्चन तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- ऐश्वर्या का क्या हाल होता होगा ऐसी सास मिली है और एक यूजर जया बच्चन को रेखा से कंपेयर करते हुए लिखता है कि- रेखा ज्यादा अच्छी हैं सोशल मीडिया पर ऐसे कई कमेंट्स जया बच्चन के खिलाफ देखे जा रहे हैं।

 

Tags:

Jaya BachchanKangana Ranautकंगना रनौतजया बच्चन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT