Bomb Threat: भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में बम होने की सूचना मिली है। इस खबर के बाद आज सुबह हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली के एयरस्पेस की तरफ जा रहे इस विमान को जयपुर जाने को कहा गया था। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान इसी दौरान विमान की निगरानी के लिए इसके पीछे लगा दिए गए।
आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को ईरानी विमान में बम होने का ट्रिगर अलर्ट तब मिला, जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था। दिल्ली में ये विमान नहीं रूकता है। ये अब सीधा चीन की तरफ बढ़ रहा है। दिल्ली एटीसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये ईरानी विमान ईरान से चीन के ग्वांगझू की ओर जा रहा। बम की सूचना प्राप्त होने पर दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से महान एयर ने संपर्क किया।
‘Bomb threat’ onboard Iranian passenger jet over Indian airspace, with final destination in China, triggers alert, IAF jets scrambled. The passenger jet is now moving towards China. Security agencies monitoring the plane: Sources pic.twitter.com/5Up2fHURxW
— ANI (@ANI) October 3, 2022
जानकारी दे दें कि उस दौरान एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग की धमकी दी गई थी। लेकिन दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने की सलाह दी। लेकिन ईरानी विमान के पायलट ने इससे इंकार कर दिया। इसके साथ ही भारतीय हवाई क्षेत्र भी छोड़ दिया।
विमान को दिल्ली में उतारने की नहीं मिली अनुमति
बता दें कि जैसे ही ईरानी विमान में बम की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। हालांकि दिल्ली में विमान को उतारने की नुमति नहीं दी गई थी।, भारतीय वायुसेना को इसी बीच इसे लेकर अलर्ट कर दिया गया। जिसके बाद जोधपुर और पंजाब एयरबेस से दो सुखोई विमान इस ईरानी विमान की निगरानी के लिए इसके पीछे लगा दिए गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.