India News (इंडिया न्यूज़), Noida Film City:  फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी ग्रुप को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने का प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने सबसे ऊंची बोली लगाकर टेंडर जीत लिया है।

अक्षय कुमार और टी सीरीज के मालिक से था मुकाबला

इस बोली में उनका मुकाबला अक्षय कुमार और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से था। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए वित्तीय बोलियाँ मंगलवार (30 जनवरी) दोपहर को खोली गईं। यीडा ने बयान में कहा कि फिल्म सिटी के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने के बाद मेसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप) यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी विकसित करेगी।

इन लोगों ने भी लगाई बोली

बता दें इस फिल्म सिटी परियोजना के लिए बेव्यू प्रोजेक्ट्स के अलावा सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) ने भी बोली लगाई थी।

आदित्यनाथ का पसंदीदा प्रोजेक्ट

नोएडा में बनने वाली यह फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पसंदीदा प्रोजेक्ट माना जा रहा है। फिल्म सिटी को सार्वजनिक-निजी भागीदारी में बनाया जाना है और इसकी कल्पना नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 1,000 एकड़ से अधिक भूमि (पहले चरण में 230 एकड़) पर की गई है।

यह भी पढ़ेंः-