इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Breach in PM’s Security पांच तारीख को पंजाब के फिरोजपुर में जिस तरह से पीएम का काफिला सरेराह रोक दिया गया था। उसके बाद पंजाब सरकार और केंद्र में तनातनी देखने को मिल रही थी। केंद्र सरकार प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारियों को दिल्ली तलब करने की बात कह रही थी वहीं पंजाब सरकार ने भी दो सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई थी। लेकिन अब प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ )ने पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हां यह हमने किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी की गठित, वकीलों को अंतरराष्ट्रीय नंबर से आई कॉल Breach in PM’s Security
Breach in PM’s Security सुप्रीम कोर्ट ने पीएम की सुरक्षा में सेंध को लेकर आज जैसे ही कमेटी गठित कर मामले की जांच पूर्व जज से कराने की बात कही तो एक के बाद एक सुप्रीम कोर्ट के 50-60 वकीलों के पास अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से फोन आने शुरू हो गए। वकीलों को आए विदेशी नंबरों से फोन कर्त्ताओं (SFJ )ने कहा कि पीएम का रास्ता रोकने का प्लान हमारा था।
Read More : PM Modi was Surrounded in Sensitive Area पीएम के जाने तक अटकी रही अधिकारियों की सांसे
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट भी SFJ की देन Breach in PM’s Security
Breach in PM’s Security बता दें कि पिछले दिनों लुधियाना अदालत में हुए ब्लास्ट में भी सिख फॉर जस्टिस (SFJ )संगठन का हाथ होने के सबूत जांच एजेंसियों को मिल चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई करते हुए सिख फॉर जस्टिस से जुड़े जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से गिरफ्तार किया गया था। जिसे सुरक्षा एजेंसियां इस ब्लास्ट का मुख्य आरोपी भी माना जा रहा है। इस संगठन के कई सदस्य एनआईए के रडार पर हैं। गौरतलब है कि भारत में यह संगठन प्रतिबंधित है और इसका मुख्यालय अमेरिका में है। यह लोग वहीं से बैठे-बैठे ही नापाक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं।
(Breach in PM’s Security )
Read More: PM’s Security Lapse पंजाब के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी पर गिर सकती है गाज
Connect With Us: Twitter Facebook