ADVERTISEMENT
होम / देश / BRO: पूर्वी लद्दाख में मजबूत होगा सैन्य ढांचा, दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला तैयार!

BRO: पूर्वी लद्दाख में मजबूत होगा सैन्य ढांचा, दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला तैयार!

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 19, 2023, 2:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

BRO: पूर्वी लद्दाख में मजबूत होगा सैन्य ढांचा, दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला तैयार!

Military structure will be strengthened in East Ladakh

India News (इंडिया न्यूज़), BRO: भारत के पूर्वी लद्दाख में दुनिया की ऊंची सड़क, सुरंग और फाइटर जेट बेस का निर्माण हो रहा है। यह सरकार के सैन्य और नागरिकों के उपयोग के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में योजना के तहत किया जा रहा है। इसकी जानकारी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शुक्रवार को दिया है।

आपात स्थिति में सैनिकों की तैनाती में मिलेगी मदद

इसको लेकर लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा कि, ‘बीआरओ दो साल पहले उमलिंग ला दर्रे पर सबसे ऊंची सड़क बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। अब मिग ला-फुकचे सड़क के बनने से अगले दो कार्य सत्रों में इसे पार कर लिया जाएगा। उमलिंग ला दुनिया की सबसे ऊंची वाहनों के चलने योग्य सड़क है। 15 अगस्त को बीआरओ ने 19400 फीट की ऊंचाई पर लिकरू, मिग-ला और फुकचे को जोड़ने वाली सड़क का काम शुरू किया। इससे किसी भी आपात स्थिति में जल्द से जल्द सैनिकों की तैनाती में मदद मिलेगी।’

दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला तैयार

चौधरी ने आगे कहा कि, दुनिया की सबसे ऊंची बाइ-लेन सुरंग सेला भी तैयार है और उम्मीद है कि जल्द ही प्रधानमंत्री इसे राष्ट्र को समर्पित भी करे देंगे। वे कहते हैं कि, सैन्य सड़क निर्माण संगठन मनाली को जांस्कर से लेह तक जोड़ने वाली शिंकू ला सुरंग भी शुरू करेगा जो सबसे ऊंची होगी और चीन में स्थित मिला सुरंग का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

अगले साल तक तैयार होने पर सबसे ऊंचे एयरफील्ड में से एक होगा

पूर्वी लद्दाख में 30 किमी दूर स्थित न्योमा एयरफील्ड को लेकर वह कहते हैं कि, फाइटर जेट के संचालन में सक्षम हवाई क्षेत्र अगले साल के अंत तक तैयार हो गया। तैयार होने पर यह दुनिया के सबसे ऊंचे एयरफील्ड में से एक होगा।

ये भी पढ़े- Pairs News : पैराशूट बांधकर एफिल टावर पर चढ़ा एक शख्स, फिर लगाई छलांग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags:

India newsLatest India News UpdatesnationalIndia News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT