India News(इंडिया न्यूज), BSP on Congress Vs SP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद गठबंधन में खटास पैदा हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने राज्य में कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस से सवाल किया था कि वह बताए कि सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं। जिसके बाद दोनो पार्टियों के बीच रार और बड़ गई।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच छिड़ी जुबानी जंग पर BSP नेता आकाश आनंद ने तंज कसा है। उन्होंने  एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पिछले दो दिनों से कांग्रेस और सपा में खूब बयानबाजी हो रही है। जिससे यह साफ है कि दोनों दलों के पास बीजेपी से लड़ने का कोई वैचारिक आधार नहीं है।”

उन्होंने आगे लिखा, “ये लोग केवल सत्ता पाने के लिए गठजोड़ करने के जुगाड़ में लगे हैं। उत्तर प्रदेश में सपा का आधार अब खत्म हो चुका और अखिलेश यादव जी विश्वसनीयता खोते जा रहे हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के विरोध में मुस्लिम समाज ने सपा को वोट किया था, लेकिन अब सभी यही मानते हैं कि सपा को वोट देकर गलती हुई।”

 

दोनों पार्टियों के बीच बनी थी सहमति

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में सीटों का बंटवारे को लेकर सहमति बनी थी। सीटों के तालमेल को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत भी हुई। अखिलेश यादव का दावा है कि कमलनाथ ने उन्हें विधानसभा की 6 सीटें देने का वादा किया था। अचानक 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने एमपी में अपने 144 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें से कुछ ऐसी भी सीटें थीं, जिन पर समाजवादी पार्टी का दावा था। कांग्रेस के इस फैसले के बाद अखिलेश यादव भड़क गए।

क्या है पूरा मामला

INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, इसका विधानसभा चुनाव से कोई मतलब नहीं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया। इसका जवाब अखिलेश यादव ने भी दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एमपी चुनाव में जो हमारे साथ किया अब वही काम हम भी उनके साथ लोकसभा चुनाव में करेंगे। इस पर अजय राय ने ये कह दिया कि कांग्रेस यूपी में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यहीं से बात बिगड़ गई।

यह भी पढ़ेंः-