नई दिल्ली।(Hindenburg’s Report, there is a possibility of Uproar in Parliament even Today) संसद के बजट सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार ही रहा। 1 फरवरी को बजट पेश होने के अगले ही दिन संसद में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर विपक्षी दलों ने भारी बवाल काटा। इस हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को पहले तो दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया। लेकिन जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर हंगामा करना शुरू कर दिया।
इस पर लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति ओपी धनखड़ ने दोनों सदनों की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। वहीं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को भी संसद का सत्र हंगामेदार रह सकता है।