संबंधित खबरें
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज), Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने नकलची बजट बताते हुए कहा कि कांग्रेस के न्याय के एजेंडे की भी ठीक से नकल नहीं कर सकता। मोदी सरकार का बजट अपने गठबंधन सहयोगियों को ठगने के लिए आधी-अधूरी रेवड़ियां बांटने वाला है, ताकि एनडीए बच जाए। खड़गे ने कहा कि यह देश की तरक्की का बजट नहीं, बल्कि मोदी सरकार बचाओ का बजट है। उन्होंने आगे कहा कि 10 साल बाद सालाना दो करोड़ रोजगार का जुमला झेल रहे युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं की गई हैं। किसानों के लिए सिर्फ सतही बातें की गई हैं, डेढ़ गुना एमएसपी और आय दोगुनी करने की बातें की गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, मध्यम वर्ग और ग्रामीण गरीबों के लिए कांग्रेस-यूपीए द्वारा लागू की गई योजनाओं जैसी कोई क्रांतिकारी योजना नहीं है। खड़गे ने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े और वे ज्यादा से ज्यादा वर्कफोर्स में शामिल हों।
#WATCH | Union Budget 2024-25, Congress President Mallikarjun Kharge says, “This budget is more for just two people…They (BJP govt) make a lot of promises but nothing happens…” pic.twitter.com/mA8du2eLg7
— ANI (@ANI) July 23, 2024
इसके उलट सरकार महंगाई पर अपनी पीठ थपथपा रही है, जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर पूंजीपति मित्रों में बांट रही है। खड़गे ने बजट पर कहा कि बजट में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनकल्याण और आदिवासियों पर बजट में आवंटन से कम पैसा खर्च किया गया है, क्योंकि ये भाजपा की प्राथमिकताएं नहीं हैं। इसी तरह पूंजीगत व्यय पर 1 लाख करोड़ कम खर्च किया गया है, फिर रोजगार कैसे बढ़ेंगे?
Budget 2024: राबड़ी, थरूर से लेकर राकेश टिकैत तक…, जानिए विपक्षी नेताओं ने बजट को लेकर क्या कहा?
#WATCH | Union Budget 2024-25, Congress President Mallikarjun Kharge says, “This is a disappointing Budget. It is meant only to save the govt’s chair…The expectation we had for MSP on crops and subsidy on pesticides has not been met…So many accidents are happening in Railways… pic.twitter.com/4RaJB0oF2E
— ANI (@ANI) July 23, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल दुर्घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि आए दिन रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं, ट्रेनें बंद कर दी गई हैं। डिब्बों की संख्या कम कर दी गई है, आम यात्री परेशान हैं लेकिन बजट में रेलवे के बारे में कुछ नहीं कहा गया, कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जनगणना और जाति जनगणना के बारे में कुछ नहीं कहा गया, जबकि यह पांचवां बजट है, जो बिना जनसंख्या के पेश किया जा रहा है! यह चौंकाने वाली और अप्रत्याशित विफलता है। जो लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। खड़गे ने यह भी कहा कि 20 मई 2024 को यानी चुनाव के दौरान मोदी जी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि हमारे पास पहले से ही 100 दिन की कार्ययोजना है। जब दो महीने पहले कार्ययोजना थी, तो कम से कम बजट में तो बता देते! बजट में कोई योजना नहीं है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.