इंडिया न्यूज़,दिल्ली।(Parliament Session 2023) संसद के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है। पीएम मोदी आज दोपहर 3:30 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे। लेकिन इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चर्चा के दौरान केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने गौतम अदाणी मुद्दे से लेकर, बेरोजगारी, महंगाई और अग्निवीर योजना पर सरकार से कई पूछे।
इधर, बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की सरकार पर करारा हमला बोला है। खरगे ने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कई सासंद-मंत्री सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए उनके पास कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है। खरगे ने आगे कहा, “अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना, तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं। अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।”
वहीं, राहुल के इन आरोपों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बिना सबूत के आरोप लगाने का कोई मतलब ही नहीं है। अगर आपके आरोप सही हैं तो अपना आरोप से संबंधित सबूत भी सामने रखें। बीजेपी सांसद दुबे ने इस संबंध में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। बीजेपी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी संसद को गुमराह कर रहे हैं। 2008 में अदानी का मददगार कौन था? UPA सरकार में अदानी ग्रुप को ठेके कैसे मिले? जैसे कई गंभीर सवाल उठाए।
7 फरवरी, मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “युवाओं ने हमसे पूछा कि अडानी अब 8-10 क्षेत्रों में हैं और 2014 से 2022 तक उसकी कुल संपत्ति 8 बिलियन डॉलर से 140 बिलियन डॉलर तक कैसे पहुंच गई। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक हम हर जगह एक ही नाम सुनते (अडानी) आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में सिर्फ ‘अडानी’, ‘अडानी’, ‘अडानी’ हैं… लोग मुझसे पूछते थे कि अडानी किसी भी बिजनेस में आता है और कभी फेल नहीं होता। उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर, हिमाचल के सेब से लेकर बंदरगाहों, हवाईअड्डों और यहां तक कि जिन सड़कों पर हम चल रहे हैं। वहां भी सिर्फ एक ही व्यक्ति की बात हो रही है। कांग्रेस नेता ने अग्निवीर योजना और HAL के ठेके पर भी सरकार पर कई सवाल उठाए। राहुल गांधी ने संसद में कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है। राहुल ने कहा कि कल मैंने HAL में प्रधानमंंत्री को देखा HAL का ठेका पीएम ने अनिल अंबानी को दिया था। कांग्रेस सांसद ने ये भी कहा कि डिफेंस के एरिया में अडानी का जीरो अनुभव है, पेगासस किसने दिया यह सब कोई जानता है।
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…
Shiv Ji's Mata Pita: भगवान शिव के माता-पिता की कथा धर्म और आध्यात्म के गहरे…