होम / 'इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं, लेकिन…', बिहार हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

'इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं, लेकिन…', बिहार हिंसा को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Akanksha Gupta • LAST UPDATED : April 7, 2023, 8:47 pm IST

Asaduddin Owaisi Slams Nitish Kumar: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रामनवमी पर बिहार के कुछ इलाकों में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

असदुद्दीन ओवैसी ने आज शुक्रवार, 7 फरवरी को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “नीतीश कुमार खुद इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं, लेकिन बिहारशरीफ जाने के लिए उनके पास समय नहीं है।” बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के भड़की हिंसा के बाद के हालातों को लेकर ओवैसी ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर हमला बोला है।

यह एक जांच का विषय है- AIMIM चीफ 

AIMIM चीफ ने कहा कि उन्हें नालंदा के जिलाधिकारी के कहने पर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा नहीं करने दिया गया। जिसकी पहले इजाजत दे दी गई थी। मगर बाद में उसे रद्द कर दिया गया। ओवैसी ने कहा कि बिहार में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की वजह से मुस्लिमों को काफी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के लिए कौन जिम्मेदार है। यह एक जांच का विषय है।

दौरे की इजाजत नहीं मिलने पर भड़के ओवैसी 

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन करने में बिहार सरकार विफल रही है। इलाकों का दौरा करने से रोका जाने को लेकर उन्होंने कहा, “जब मैंने उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता आ रहे हैं तो मुझे इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है?” उन्होंने कहा कि वह इन इलाकों का जायजा लेने के लिए जा रहे थे। ओवैसी ने पूछा, “जिनके घर जले हैं, उनके लिए क्या मुआवजा तय किया गया है?”

8 अप्रैल तक बंद है इंटरनेट सेवा

रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में फिलहाल हालात सामान्य हो चुके हैं। फिलहाल इन इलाकों में हिंसा थम चुकी है। मगर इन इलाकों में 8 अप्रैल तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद है।

Also Read: Kerala Train Fire: ट्रेन में आग लगाने के मामले में अदालत ने शाहरुख सैफी को 11 दिनों की हिरासत में भेजा, 3 लोगों की हुई थी मौत

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT