India News (इंडिया न्यूज), Byju Crisis: एडटेक कंपनी Byju की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बजाय कंपनी की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। कंपनी के निवेशकों नेByju के संस्थापक और कंपनी के सीईओ बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से बाहर करने के लिए शुक्रवार को ईजीएम बुलाई।
वहीं इसके बाद अब ईडी का शिकंजा भी कंपनी में बढ़ता जा रहा है। मालूम हो कि Byju पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से घिरा हुआ है। कर्ज के जाल में फंसी Byju की वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर से घटकर 1 अरब डॉलर पर आ गई है। अब कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
निवेशकों की हाईवोल्टेज मीटिंग से पहले ईडी ने बायजू के संस्थापक बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग की है। ईडी यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मुसीबत में फंसे रवींद्रन देश छोड़कर भाग न जाएं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (BOI) से बायजू रवींद्रन (बायजू के संस्थापक और सीईओ) के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी करने का अनुरोध किया है। ईडी ने महीने की शुरुआत में ही बीओआई से संपर्क किया था।
ईडी ने अपने अनुरोध में कहा कि बायजू ने कहा था कि उसने जरुरी विदेशी धन भारत से बाहर भेजा है और विदेशों में निवेश भी किया है, जो कथित तौर पर फेमा 1999 के प्रावधानों का उल्लंघन है। ईडी ने अप्रैल 2023 में बायजू के कार्यालयों पर भी छापा मारा था। जिसमें पता चला कि साल 2011-23 के बीच कंपनी को करीब 28000 करोड़ रुपये का FDI मिला। कंपनी ने करीब 9754 करोड़ रुपये अलग-अलग देशों में भेजे। अब ईडी लुकआउट सर्कुलर जारी करने के मूड में है। इसी तरह शुक्रवार को कंपनी के निवेशकों ने बायजू रवींद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से बाहर करने के लिए ईजीएम बुलाई है।
Also Read: भारतीय सेना ने दिखाया दम, मौत के जबड़े से बचाई 500 लोगों की जान
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…