होम / Byjus को लगा बड़ा झटका! NCLT ने राइट्स इश्यू पर लगाई रोक, रुक जाएगा पैसा-Indianews

Byjus को लगा बड़ा झटका! NCLT ने राइट्स इश्यू पर लगाई रोक, रुक जाएगा पैसा-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 14, 2024, 12:46 am IST
Byjus को लगा बड़ा झटका! NCLT ने राइट्स इश्यू पर लगाई रोक, रुक जाएगा पैसा-Indianews

Byjus

India News(इंडिया न्यूज), Byjus Rights Issue: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने एजुटेक प्लेटफॉर्म बायजू का संचालन करने वाली कंपनी थिंक एंड लर्न को 11 मई से शुरू हुए राइट्स इश्यू पर आगे बढ़ने से रोक दिया है। एनसीएलटी ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है। एनसीएलटी की बेंगलुरु बेंच की ओर से 12 जून को जारी आदेश में बायजू को राइट्स इश्यू की पहली किस्त के तहत 2 मार्च को शेयरों के आवंटन से पहले और बाद में अपने शेयरधारकों का पूरा ब्योरा देने को कहा गया है।

राइट्स इश्यू 13 जून को होना था बंद

राइट्स इश्यू के खिलाफ ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाने वाले निवेशकों ने कहा कि बायजू ने 11 मई के ऑफर लेटर के जरिए दूसरा राइट्स इश्यू लाने का प्रस्ताव रखा था। इश्यू 13 मई को खुला था और 13 जून को बंद होना था। एनसीएलटी ने निवेशकों द्वारा दायर मुख्य याचिका के निपटारे तक कंपनी को मौजूदा राइट्स इश्यू पर आगे बढ़ने से रोक दिया है। चार निवेशक फर्मों – प्रोसस, जनरल अटलांटिक, सोफिना और पीक XV – ने अन्य शेयरधारकों के समर्थन से एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था।

Italy Parliament Fight: इटली की संसद में मचा बवाल, सरकारी प्रस्ताव को लेकर हाथापाई-Indianews

आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी

बायजू वित्तीय संकट से जूझ रही है। बायजू ने कई बार अपने कर्मचारियों की छंटनी भी की है। साथ ही कर्मचारियों को वेतन देने में भी देरी हुई है। पिछले साल अक्टूबर और नवंबर में बायजू ने करीब 2,500-3,000 लोगों को नौकरी से निकाला था। अब तक करीब 3,000-3,500 लोगों के छंटनी की चपेट में आने के बाद भी अभी 1,000-1,500 और लोगों की छंटनी की आशंका है।

Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक में भीषण आग से मचा तांडव, दमकल की 40 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर-Indianews

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT