इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Cabinet Meeting): केंद्र सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया है, वहीं पीएम गरीब कल्याण योजना को 3 महीने बढ़ाने का फैसला लिया है। इन दो फैसलों से भारत के बहुत से लोगों को राहत मिली है।
कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए यानि महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। पहले यह 34 फीसदी था, जोकि अब बढ़कर 38 फीसदी कर दिया गया है। ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फामूर्ले पर आधारित है। यह जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 के लिए मान्य होगा। कर्मचारियों और पेंशनर्स को 38 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते और राहत का लाभ मिलेगा। अक्टूबर के महीने में कर्मचारियों को उनका पिछले 3 महीने का सारा एरियर भी दिया जाएगा।
बता दें कि महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित परसेंट होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। इसका फायदा रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलता है।
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त इजाफा संभव है। आंकड़ों के मुताबिक केंद्र सरकार के इस फैसले का फायदा 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
इसके अलावा अज कैबिनेट में पीएम गरीब कल्याण योजना को भी 3 महीने बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पहले ये योजना सितंबर 2022 को खत्म हो रही थी। लेकिन अब इस योजना का लाभ दिसंबर 2022 तक मिलता रहेगा। इससे देश के 81 करोड़ से अधिक लोगों को एक बार फिर से राहत मिली है।
बता दें कि मार्च 2020 में लॉकडाउन में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना हर महीने दिया जाता है।
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 330 अंकों की गिरावट के साथ 56770 पर, निफ्टी 16900 के नीचे
ये भी पढ़ें : शेयर बाजार गिरने की मुख्य वजह आई सामने, एफपीआई ने अपनाया सुस्त रवैया
ये भी पढ़ें : ADB ने घटाया भारत में जीडीपी ग्रोथ अनुमान, 7.2 की बजाय अब 7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल…
Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों और इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर…
Varanasi Ramana Village: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने मामले की जांच के आदेश दिए।
Who is Mojtaba Khamenei: सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अचानक अपने बेटे मोजतबा को…
कनाडा में विदेशी छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत, जिसमें वर्तमान में लगभग 427,000 भारतीय छात्र…