इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अग्निपथ योजना के विरोध में आज युवा संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया था। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने आज 20 जून को 747 ट्रेनें रद्द की है। जबकि 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में ट्रैफिक जाम के कारण भी सैकड़ों वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

चेक करें रद्द ट्रेनें की सूची

 

 

वहीं ट्रेनें रद्द होने के कारण सैकड़ों यात्री भी रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। नई दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें कई यात्री ऐसे हैं जो बीते 3 दिन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में है, क्योंकि कई ट्रेनें 3 दिन से रोज रद्द हो रही हैं।

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने आज रद्द की अपनी सभी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। आप भी इस सूची में अपनी ट्रेन का नाम और नंबर सर्च कर सकते हैं ताकि आने वाले दिनों में आपको भी परेशानी न हो।

यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर ली पनाह

भारत बंद के दौरान ट्रेनें रद्द होने से कई यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर ही पनाह ले ली है। दिल्ली के अलावा भोपाल रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश पुलिस,आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ रेल रक्षा समिति के लोगों को भी तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई जगह रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते रेलवे को भारी संख्या में ट्रेनों को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर रद्द करना पड़ा है।

हरियाण में भी सुलग रही चिंगारी

सरकार की सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई हिस्सों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रदर्शन और आगजनी बिहार में हुई। लगातार 6 दिन से बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे को निशाना बनाया है।

अग्निपथ योजना के विरोध की चिंगारी हरियाण में भी सुलग रही है। शनिवार को जींद जिले के जुलाना में योजना का कड़ा विरोध किया गया। युवाओं ने जींद रोहतक मार्ग पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। वहीं चरखी दादरी में अग्निपथ योजना के विरोध में खापें भी खड़ी हो गई हैं। वहीं बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : भारत बंद : दिल्ली में लम्बा जाम, 539 ट्रेनें रद्द, यात्री बेहाल

ये भी पढ़े : सैलरी के अलावा एक करोड़ का बीमा, कैंटीन, मेडिकल समेत मिलेंगी कई सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की डिटेल

ये भी पढ़े : तीनों सेनाओं ने प्रेस कान्फ्रेंस कर दिए सख्त निर्देश, कहा-वापस नहीं होगी योजना, बताया-4 साल बाद क्या कर सकेंगे अग्निवीर

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube