ADVERTISEMENT
होम / देश / Delhi Security: इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जानें वजह

Delhi Security: इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जानें वजह

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : October 13, 2023, 12:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Security: इजरायल-हमास युद्ध के बीच हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, जानें वजह

Delhi Security

India News,(इंडिया न्यूज), Delhi Security, दिल्ली: इजरायल फिलिस्तीन युद्ध का असर अब भारत में भी दिखने लगा है। पिछले 7 दिनों से इजरायल और हमास के बीच भीषण जंग चल रही है। इस जंग में दोनो देशों के अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है, और मौत का ये सिलसिला अभी भी जारी है। युद्ध को लेकर भारत समेत पूरा विश्व इस वक्त दो खेमों में बट हुआ है। इस युद्ध को लेकर एक खेमा फिलिस्तान के समर्थन में है, दुसरा इजरायल के एक्शन पर रिएक्शन को जायज ठहरा रहा है। इसी बीच अब इसे लेकर भारत में भी असर दिखने लगा है।

दरअसल, भारत की खुफिया एजेंसियों ने युद्ध को देखते हुए राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है। युद्ध को लेकर एजेंसियों का मानना है कि आज दिल्ली सहित कई शहरों में प्रदर्शन की आड़ में माहौल खराब करने की कोशिश हो सकती है। इस इनपुट के मिलते ही अब दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

आज जुम्मे की नमाज होगी अदा

आज यानि शुक्रवार को मुस्लिम धर्म से जूड़े लो जुम्मे की नमाज अदा करने पहुंचेगे। जिसे देखते हुए जिलों के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर रहेंगे। इनपुट में बताया गया है कि दिल्ली सहित बाकी कुछ शहरों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश हो सकती है। बता दें कि भारत सरकार ने युद्ध शुरु होने के बाद इजरायल की एबेंसी सहित यहूदियों से जुड़े तमाम स्थानों पर पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा रखी है।

अमेरिका का इजरायल के पूरा समर्थन

शानिवार (7 अक्टूबर) को हमास द्वारा इजरायल के अवासीय शहरों में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागें गए थे। इजरायल के इतिहास में सबसे बड़े हमलों में से एक था। इस हमले में इजरायल के सैकड़ों लोग मारे गए और अमेरिका खुलकर इजरायल के पक्ष में आ खड़ा हुआ। वहीं इजरायली पीएम बेजमिन नेतन्याहू ने हमास को उखाड़ फेंकने की बात करते गाजा पट्टी पर रात दिन हमले किए। इजरायली सैना ने इस वक्त गाजा पट्टी पर कब्जा करते हुए इलाके में बिजली, पानी और खाने की चीजों में प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसी बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समर्थन करने इजरायल पहुंचे हुए है।

हमास की हैवानियत की तस्वीर देख भड़के ब्लिंकन

गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन खुले तौर पर इजरायल का समर्थन करने पहुंचे। जहां उन्हें इजरायल के पीएम ने हमास के आतंकियों द्वारा नवजात बच्चों की हवानियत से भरी बच्चों की हत्या से जुड़ी दिखाई। इन तस्वीरों को देखकर एंटनी ब्लिंकन भड़क गए और एक समचार एजेंसी से कहा कि इस माहौल को बयां करने के लिए एक सही शब्द चुनना मुश्किल हो गया है। एक नवजात बच्चे को गोलियों से भेद दिया गया है, सैनिकों के सर काटे जा रहे हैं। लोगों को कार के भीतर जिंदा जलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: नवजात बच्चों के साथ हमास की हैवानियत देख भड़के ब्लिंकन, दिया बड़ा बयान

 Israel Hamas War: इजरायल दौरे के दौरान बोले एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति बाइडन के रूख को किया साफ

 

Tags:

Hamas newsIsrael Hamas WarIsrael NewsIsrael vs Hamasisrael vs palestineisrael warIsrael-Palestine conflict

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT