Car Fell into a Ditch

इंडिया न्यूज़, देहरादून

कालसी चकराता मोटर मार्ग से हाजा दसेऊ जाने वाले संपर्क मार्ग पर शनिवार सांय को एक कार छह सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी। जिसमे सवार चार लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। जिन लोगों की हुई है उनमे 3 भाई और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हाजा दसेऊ के ग्रामीणों, एसडीआरएफ व कालसी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल व शवों को निकाल कर सडक पर पहुंचाया।

घायल व्यक्ति का उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में उपचार किया जा रहा है। चार लोगों की मौत से जौनसार क्षेत्र में शोक की लहर है। कार में सवार लोग मोइला टॉप बिस्सू मेला देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे

ऐसे हुआ हादसा

रात को करीब साढे नौ बजे रात में गांव से करीब दो किमी पहले हाजा के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर करीब छह सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार पांच लोगों मे से प्रीतम सिंह चौहान 30 पुत्र सूरतसिंह चौहान, बदावर सिंह उर्फ बारू 25 पुत्र जगत सिंह की घटना दोनों निवासी दसेऊ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

जबकि संजय सिंह चौहान 30 पुत्र महावीरसिंह चौहान व रणवीर सिंह चौहान 28 पुत्र श्याम सिंह चौहान दोनों निवासी दसेऊ की अस्पताल ले जाते समय साहिया के समीप रास्ते में मौत हो गयी। उप जिला चिकित्सालय में दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में सवार एक अन्य जय सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी हाजा गंभीर घायल है।

Car Fell into a Ditch

Read Also : पंजाब के मुख्यमंत्री मान कल दिल्ली के सरकारी स्कूलों, मोहल्ला क्लीनिकों का करेंगे दौरा Bhagwant Mann Will Visit Delhi Government Schools Tomorrow

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube