India News(इंडिया न्यूज), Cash For Query Case: विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र इस बार गर्म रह सकता है। आज सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ी रिपोर्ट पेश की जा सकती है। लोकसभा के एथिक्स पैनल ने जांच के बाद टीएमसी सांसद को निष्कासित करने की सिफारिश की है।
बता देें कि मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाया गया है। अगर लोकसभा इस रिपोर्ट को मंजूरी दे देती है तो मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। कांग्रेस इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। कुल मिलाकर यह मुद्दा पहले ही दिन पूरे माहौल को गरमा सकता है।
आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर सोमवार को रिपोर्ट सदन में रखेंगे। जिसके बाद इसे मंजूरी के लिए सदन के समक्ष रखा जाएगा। इस दौरान हंगामा होने के पूरे आसार हैं। एथिक्स कमेटी में 10 सदस्य हैं, जिनमें से 6 सदस्यों ने रिपोर्ट पास कर दी। पास होने वालों में कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं। कांग्रेस ने परनीत कौर को निलंबित कर दिया है।
इस केस में अब-तक क्या हुआ
- बता दें कि TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा सचिवालय में शिकायत की थी कि उन्होंने संसद की आईडी और पासवर्ड बिजनेसमैन हीरानंदानी को सौंपा था।
- इसके अलावा 15 अक्टूबर को बीजेपी संसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी। इसमें उन्होंने आरोप लगाए कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लिए थे।
- लोकसभा स्पीकर को लिखे पत्र में बीजेपी संसद ने दावा किया कि मोइत्रा द्वारा हाल में 61 में 50 सवाल अडानी ग्रुप से जुड़े हुए किए थे। जिसके लिए उन्होंने पैसे लिए थें।
- एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने 10 नवबंर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कैश फॉर क्यारी मामले में 500 पेज की रिपोर्ट सौंपी।
- इस दौरान मोइत्रा ने रिपोर्ट को लेकर कहा कि ” पूरा मामला ही मजाक है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी मीडिया कह रही है कि सवाल पूछने के बदले पैसे का मामला है, लेकिन 500 पेज की रिपोर्ट मैं पैसे को लेकर कोई सबूत नहीं है।”
- वहीं , 25 नवंबर को महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे कैश फॉर क्वेरी के आरोप के मामले में सीबीआई ने जांच शुरु कर दी।
यह भी पढ़ेंः-
- Assembly Election Results: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर क्या बोली विदेशी मीडिया?
- Mizoram Election Result 2023 Live: मिजोरम में काउंटिंग जारी, ZPM ने किया बहुमत का आंकड़ा पार ; पल- पल की अपडेट यहां