India News (इंडिया न्यूज़), CBSE Board Exam 2024: CBSE 10वीं व 12वीं परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। CBSE बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरु होगी। परीक्षार्थी अपनी डेट शीट आधिकारिक बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE की आधिकारीक बेवसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर डेटशीट अपलोड कर दी गई है।
पहले दिन परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और दूसरी पाली 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी। बाकि अन्य दिनों में यह एक, दो, तीन और चार पालियों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि “सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। जबकि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी।” परीक्षा नियंत्रक के हवाले से कहा गया कि “डेट शीट तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच पर्याप्त अंतर हो। 12वीं कक्षा के लिए कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…