Live
Search
Home > देश > CBSE बोर्ड परीक्षा 2026: डेटशीट में बदलाव, 3 मार्च की परीक्षाएं स्थगित

CBSE बोर्ड परीक्षा 2026: डेटशीट में बदलाव, 3 मार्च की परीक्षाएं स्थगित

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 30, 2025 17:19:59 IST

हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट में संशोधन किया है. प्रशासनिक कारणों से 3 मार्च 2026 को निर्धारित परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है, जबकि बाकी सभी परीक्षाओं की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी. 
इस बदलाव से अब 3 तारीख को होने वाली परीक्षा को रीशेड्यूल किया जायेगा. यह बदलाव छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि वे इस परिवर्तन के अनुसार अनुसार अपनी तैयारी की योजना बना सकें.

डेटशीट में बदलाव, क्या है नई तिथि  

सीबीएसई की आधिकारिक सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं की 3 मार्च 2026 को होने वाली परीक्षाएं अब 11 मार्च 2026 को आयोजित होंगी. वहीं, कक्षा 12वीं की 3 मार्च वाली परीक्षा को एक महीने से अधिक आगे बढ़ाकर 10 अप्रैल 2026 कर दिया गया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी अन्य विषय की परीक्षा प्रभावित नहीं हुई है. यह संशोधन केवल विशिष्ट भाषा और वैकल्पिक विषयों तक ही सीमित है.

किन परीक्षाओं का शेड्यूल में हुआ परिवर्तन 

कक्षा 12वीं के लिए लीगल स्टडीज (Legal Studies) की परीक्षा, जो 3 मार्च को होनी थी, अब 10 अप्रैल 2026 को होगी. जबकि कक्षा 10वीं में कई भाषा और वैकल्पिक पेपर प्रभावित हुए हैं, जिनमें ये विषय और भाषाएं शामिल हैं:

  • तिब्बती (Tibetan)
  • जर्मन (German)
  • एनसीसी (NCC)
  • भोटी (Bhoti)
  • बोडो (Bodo)
  • तांगखुल (Tangkhul)
  • जापानी (Japanese)
  • भूटिया (Bhutia)
  • स्पेनिश (Spanish)
  • कश्मीरी (Kashmiri)
  • मिजो (Mizo)
  • बहासा मलयू (Bahasa Melayu)
  • एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी (Elements of Book Keeping and Accountancy)

इन सभी विषयों की परीक्षा अब 11 मार्च को होंगी. बाकी सभी विषयों की मूल डेटशीट वैसी ही लागू रहेगी. 

एडमिट कार्ड और स्कूलों की जिम्मेदारी

संशोधित तारीखें एडमिट कार्ड में भी प्रतिबिंबित होंगी, जो जल्द जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों और अभिभावकों को तुरंत इसकी जानकारी दें जिससे तैयारी में कोई भ्रम न हो. साथ ही स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स नियमित जांचने को कहा गया है.

छात्र क्या करें?

छात्रों को निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:

  • संशोधित तारीखों को नोट करें और कैलेंडर में अपडेट करें.
  • अन्य सभी विषयों की मूल डेटशीट के अनुसार पढ़ाई जारी रखें
  • स्कूल के माध्यम से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नियमित अपडेट चेक करते रहें

MORE NEWS