CDS Helicopter Crash
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली
CDS Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुए सेना के हेलीकॉप्टर मामले की जांच एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (ट्रेनिंग कमांड)एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे पर बयान देने के बाद कही है। राजनाथ सिंह ने संसद में सैन्य अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे की जांच का जिम्मा एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह को सौंपा गया है। उनके नेतृत्व में ही हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे की जांच की जाएगी।
CDS Helicopter Crash: एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह दक्षिणी वायु कमान के प्रमुख हैं, उन्होंने इसी साल फरवरी में यह पदभार संभाला था। उसके बाद सितंबर में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पद संभालते हुए वह वायु सेना में सेवाएं दे रहे हैं।
मानवेंद्र सिंह ने वायु सेना में 29 दिसंबर 1982 को हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में फ्लाइंग ब्रांच में ज्वाइन किया था। इसके बाद वह कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं देते रहे हैं। अब मानवेंद्र सिंह को हेलीकॉप्टर हादसे की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
CDS Helicopter Crash: वैसे तो एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन 6600 घंटे से भी अधिक का उड़ान भरने का नाम भी मानवेंद्र सिंह के नाम ही है। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह 1 नवंबर 2019 को वायुसेना हेडक्वॉरटर में बतौर महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) पद का कार्यभार संभाल चुके हैं। अपनी लगभग चालीस साल की सर्विस के दौरान एयर आॅफिसर ने कई तरह केजटिल हेलिकॉप्टर और प्रशिक्षण विमान उड़ाए हैं। यही नहीं मानवेंद्र सिंह ने पश्चिमी मरूस्थल और कांगो लोकतांत्रिक गणतंत्र में उड़ान भरी है, यहां तक कि सियाचिन, उत्तर पूर्व उत्तराखंड दुर्गम क्षेत्रों में भी वह जहाजों को उड़ा चुके हैं।
Read More: CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया 12:08 टूट गया था संपर्क
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…