इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
CDS Helicopter Incident देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण खराब मौसम ही बताया जा रहा है। सूत्रों ने इस घटना की जांच के लिए गठित की गई समिति के हवाले से यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि गत आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर यह हादसा हुआ था और इसमें CDS Bipin Rawat, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। हादसे के करीब एक महीने बाद जांच के लिए गठित समिति के हवाले से सूत्रों ने कहा है कि ऐसा हो सकता है कि खराब मौसम के कारण यह हेलिकॉप्टर हादसा हुआ है। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।
Also Read : CDS Chopper Crash Case सातवें दिन जिंदगी से जंग हारे ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह
गौरतलब है कि हाल ही में संभावना भी जताई गई थी कि जल्द ही हादसे को कारण सामने आएगा। दरअसल, अपनी एक रिपोर्ट में जांच समिति ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की दुर्घटना की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और यह जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी।
हालांकि हेलिकॉप्टर हादसे की जांच या उसकी रिपोर्ट पर न तो वायु सेना और न ही सरकार ने अब तक कोई बयान दिया है। इस पर भी अब तक कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण नहीं आया है। फिलहाल ‘कोर्ट आॅफ इनक्वायरी’ के निष्कर्ष और उसके द्वारा अपनाई गई प्रकिया की कानूनी पड़ताल की जा रही है। कानूनी पड़ताल यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि जांच टीम ने सभी निर्धारित नियमों एवं प्रक्रिया का पालन किया हो।
सूत्रों ने यह भी बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली जांच टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार संभावित मानवीय त्रुटि सहित सभी संभावित पहलुओं की छानबीन की है। विशेषज्ञों ने यह भी जांच की है कि जब हेलिकॉप्टर उतरने की तैयारी कर रहा था, तब चालक दल के दिशाभ्रमित होने का कहीं यह मामला तो नहीं है। इस बारे में जल्द ही आधिकारिक खुलासा हो सकता है। (CDS Helicopter Incident)
India News (इंडिया न्यूज़), CM Sukhu: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रामपुर विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur Oxygen Tragedy: उत्तर प्रदेश के झाँसी मेडिकल कॉलेज की यह…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर हालात के बीच आम…
India News (इंडिया न्यूज), Patna AIIMS: राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में एम्स के डॉक्टरों…
YouTuber Armaan Malik Married For The Third Time: अरमान मलिक को सोशल मीडिया पर लगातार…
पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 148 पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 4 मैचों की टी-20…