सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने क्या कहा? (Central Government Affidavit)
इस एक्ट के तहत किया बैन
ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग एक खतरा- केंद्र सरकार
केंद्र सरकार (Central Government) ने आगे कहा कि ऑनलाइन रियल-मनी गेमिंग (online money gaming) खतरे से कम नहीं है, इससे टैक्स चोरी, म्यूल अकाउंट, क्रिप्टो फंड डायवर्जन और हवाला जैसे क्राइम बढ़ गए. ऑफशोर शेल कंपनियों के ज़रिए मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत भी पेश किए गए. STRs और क्रॉस-बॉर्डर वायर रिपोर्ट जैसी जांच के आधार पर, कई मंत्रालयों और एजेंसियों ने इन लिंक को कन्फर्म किया.