होम / देश / Ladakh को लेकर केंद्र ने किया बड़ा ऐलान, 5 नए जिलों के नाम किए घोषित

Ladakh को लेकर केंद्र ने किया बड़ा ऐलान, 5 नए जिलों के नाम किए घोषित

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : August 26, 2024, 11:46 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ladakh को लेकर केंद्र ने किया बड़ा ऐलान, 5 नए जिलों के नाम किए घोषित

Amit Shah

India News (इंडिया न्यूज), Ladakh New Districts: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख में पांच नए जिलों की स्थापना की घोषणा की है। जास्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग पांच नए जिले बनाए गए है। इन जिलों से सार्वजनिक सेवाओं की डिलीवरी में सुधार और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए सरकारी पहल को और करीब लाने की उम्मीद है। लद्दाख प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब तक केंद्र शासित प्रदेश में दो जिले लेह और कारगिल बने हैं।

अमित शाह ने पोस्ट कर दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी की,, “एक विकसित और समृद्ध लद्दाख बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, जिनके नाम जांस्कर, द्रास, शाम, नुबरा और चांगथांग हैं, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ उनके दरवाजे तक पहुँचाएँगे।”

‘आपकी ही वजह से…’ ,कुछ इस अंदाज में प्रशांत किशोर ने कराया अपनी पत्नी का परिचय

5 नए जिलों के निर्माण पर बधाई

शाह ने आगे कहा, “मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए भरपूर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है।” 5 नए जिलों के निर्माण पर लोगों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। जास्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे लोगों को सेवाएँ और अवसर और भी करीब मिलेंगे।”

2019 में दो केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए थे

जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के परिणामस्वरूप पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था। एक जम्मू और कश्मीर, जिसकी अपनी विधानसभा है, और दूसरी लद्दाख, जिसके पास कोई विधायी निकाय नहीं है। इस कदम का समय उल्लेखनीय है, क्योंकि यह सितंबर में होने वाले जम्मू और कश्मीर के लिए विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद हुआ है। 2019 में इसके विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद से यह क्षेत्र में पहला चुनावी अभ्यास होगा।

BJP ने जारी की Jammu-Kashmir Election में 44 उम्मीदवारों की लिस्ट, फिर कुछ ही देर में वापस ली सूची

Tags:

Amit shahLadakh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT