(इंडिया न्यूज़,Central government is going to give a big gift in Navratri, money will come in your account): मोदी सरकार नवरात्रि में पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का पैसा भेज सकती है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि की शुरुआत में ही खाते में दो हजार रुपए आ जाएंगे। किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से यह खास योजना चलाई जाती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर के महीने में ही किसानों की पीएम सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त मिल जाएगी। 30 सितंबर तक ये पैसा डायरेक्ट किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है। इससे पहले आप पीएम किसान किस्त का स्टेट्स चेक कर लें। इससे पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में 2000 रुपये आएंगे या नहीं।
आपको बता दें कि सरकार ने पीएम किसान योजना में कई गड़बड़ियां पाईं। इन्हें रोकने के लिए सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया। किसानों से ई-केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी डेट 31 अगस्त रखी गई थी। लेकिन किसानों की e-KYC पूरी नहीं हुई, इसलिए इसे आगे बढ़ा दिया गया। इस वजह से किसानों को 12वीं किस्त का पैसा मिलने में देरी हो रही है.
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.