India News ( इंडिया न्यूज़ ), Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्सटेबल के अलग-अलग पदों पर भर्ती योजना शुरु की है। जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गये हैं। इसमें आवेदन की तिथि 20 अक्टूबर 2023 से शुरु होकर और इन पद के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तक है।
छत्तीसगढ़ पुलिस के कॉन्सटेबल पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही किय़ा जा सकता है। इसके लिए उम्मीदवारों को सीजी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर करना होगा। यहीं से आप इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं। 20 अक्टूबर को आवेदन भरना सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 30 नवंबर को रात 11.59 बजे तक अप्लाई किया जाएगा।
बता दें कि इस रिक्टमेंट ड्राइव के माध्यम से 6000 से अधिक कॉन्सटेबल के पदों को भरे जाएंगे। इनमें कॉन्सटेबल जीडी, ड्राइवर और ट्रेड के पद भी शामिल है। इसमें अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 125 रुपये का भूगतान करना होगा। कॉन्सटेबल जीडी के 5000 से ज्यादा पद हैं।
पूलिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास होना जरूरी है। वहीं इसके लिए आयु सीमा की अगर बात करें तो ये 18 से 28 साल तय किया गया है। आरक्षित श्रेणी के लोगों की आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। बाकी फिजिकल मेजरमेंट भी हैं जिन्हें पूरा करना बेहद जरूरी है। सेलेक्ट होने पर इसकी सैलरी 19500 रुपये महीना रहेगा है।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), BJP camp office bulldozed: उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना…
Bangladesh On Vijay Diwas: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय…
Zodiac Signs: शादीशुदा जीवन में प्यार और समझदारी का होना बहुत ज़रूरी है। यहां कुछ…
Kharge Attack Amit Shah in Rajya Sabha: राज्यसभा में खड़गे ने अमित शाह पर बोला…
India News (इंडिया न्यूज), Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में फील्ड फायरिंग रेंज में तोपखाना…