होम / देश / दिल्ली-यूपी में बारिश की संभावना, हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

दिल्ली-यूपी में बारिश की संभावना, हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 4, 2023, 9:32 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली-यूपी में बारिश की संभावना, हिमाचल में कहर बरपा रहा मानसून, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

Weather Update

India News (इंडिया न्यूज), Weather Update, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ और झारखंड ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जिसके उत्तर-पश्चिम भारत की तरफ बढ़ने की संभावना है। वहीं, मॉनसून अब हिमालय के निचले इलाकों में चल रहा है। जिसकी वजह से गया और गोरखपुर में अवसाद का केंद्र बनने की आशंका है। इसकी वजह से देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, डिशा और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। वहीं अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी तेज बारिश हुई।

पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक इन राज्यों में ऐसी स्थिति बनी रह सकती है। इसके साथ ही राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, असम, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

इन राज्यों में बारिश की संभावना

IMD की ताजा जानकारी के अनुसार, झारखंड, दिल्ली, गुजरात तटीय कर्नाटक, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, केरल, राजस्थान, गोवा, मराठवाड़ा, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है।

उमस भरा रहा दिल्लीवासियों का दिन 

वहीं राजधानी दिल्ली में गुरुवार का दिन काफी उमस भरा रहा। हालांकि, सप्ताह के अंत तक दिल्लीवासियों को इससे राहत मिलने के आसार हैंं। IMD के अनुसार, आने वाले 6 से 6 दिनों में रुक-रुककर बारिश की संभवना है।

हिमाचल में जारी भारी बारिश का कहर 

वहीं अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राज्य में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। हिमाचल  में नदी और नाले सब अपने उफान पर हैं। लोगों को जलभराव के चलते आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि सुंदरनगर उपमंडल में बुधवार देर रात को हुई भारी बारिश की वजह से सुंदरनगर-करसोग हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने की वजह से हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। लोक निर्माण विभाग की टीम जिसकी बहाली के लिए मौके पर कार्य कर रही है।

Also Read: 

Tags:

Delhi RainRain Alertrain in Biharrain in UPweather newsWeather Updateदिल्ली बारिशबारिश अलर्टमौसम समाचारयूपी में बारिश

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT