- India News ( इंडिया न्यूज़ ) Chandramukhi 2 OTT Release: साल 2005 में आई फिल्म चंद्रमुखी का सीक्वल ‘चंद्रमुखी 2’ 28 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी, जिसमें कंगना रनौत, राघव लौरेंस, महिमा नांबियार और सुभीक्षा अहम रोल में नजर आए थे। वहीं ‘चंद्रमुखी 2’ ने अब तक 49.65 करोड़ की कमाई कर ली है। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म का भी ऐलान हो गया है, जो फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा देगी।
नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी
कंगना रनौत और राघल लॉरेंज की ये हॉरर फिल्म चंद्रमुखी 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी है। इस बात की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने हाल में दी है। इस फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है, जिसके मुताबिक ‘चंद्रमुखी 2’ 26 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी।
कंगना की अपकमिंग फिल्म
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी फिल्म ‘तेजस’ ( Tejas ) इसी महीने 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म को लेकर एक्ट्रेस खूब प्रमोशन कर रही हैं। वहीं फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
ये भी पढ़े