महाराष्ट्र वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार 15 दिसंबर दोपहर को चंद्रपुर जिले में एक 50 साल की महिला को एक बाघ ने मार डाला मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने बताया कि स्वरूपा तेलेतीवार की उस समय मौत हो गई, जब वह यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर साओली रेंज के खादी गांव के पास एक खेत में कपास की जुताई कर रही थी।
एक अन्य वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस साल जिले में बाघों के हमले में कुल 50 लोगों की मौत हुई है उन्होंने कहा कि 44 हमले बाघों ने और छह तेंदुए ने किए वहीं कल बुधवार 14 दिसंबर को भी बाघ के हमले के दो अलग- अलग घटनाओं के बारे में पता चला था।
पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघ के हमले को लेकर अलग-अलग घटनाए होती रहती हैं हाल ही में दो लोगों की मौत बाघ के हमले के कारण हुई है चंद्रपुर सर्किल के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि साल की शुरुआत से अब तक जिले में ‘मनुष्य-पशु संघर्ष’ में 50 लोगों की मौत हो चुकी है जिला ताडोबा अंधारी टाइगर का घर है साओली तहसील के रुद्रपुर गांव में 65 वर्षीय किसान बाबूराव कांबले को भी बाघ ने उस वक्त हमला किया जब वो अपने खेत जा रहे थे।
कुछ स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर भी बाघ उसे जंगल में खींच ले गया बाद में वन अधिकारियों को उसका शव मिला चंद्रपुर सर्किल के मुख्य वन संरक्षक प्रकाश लोनकर ने कहा कि शव परीक्षण के बाद कांबले के परिवार को 25,000 रुपये का मुआवजा दिया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.