India News (इंडिया न्यूज़), Chandrayaan-3: ऐतिहासिक चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के बाद इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो चंद्रयान की 23 अगस्त, शाम 5.47 बजे IST पर चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग होगी।
गलतियों से किया सुधार- एस. सोमनाथ
उन्होंने कहा, ‘ हमने पहले साल में देखा कि पहले क्या गलती की थी और उसके बाद दूसरे साल में क्या सुधार किया जाए कि ये बेहतर हो। फिर हमने देखा कि और क्या गलती हुई थी क्योंकि कुछ समस्याएं छिपी होती है जो हमने समीक्षा और टेस्ट द्वारा पता लगाया। तीसरे साल हमने सभी टेस्टिंग की और अंतिम साल में हमने अंतिम संयोजन और तैयारी की। मैं इस कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।
‘पूरा मिशन स्वदेशी है’
वहीं कें केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूरा मिशन स्वदेशी है, यह आत्मनिर्भर भारत के मंत्र पर खरा उतर रहा है। यह आने वाले वर्षों में एक वैश्विक खिलाड़ी के रूप में, एक अग्रणी वैश्विक खिलाड़ी के रूप में भारत की भूमिका को भी दोहराएगा। उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा ‘मोदी सराकर के 9 साल के कार्यकाल में अब हम केवल रॉकेट लॉन्च करने तक ही सीमित नहीं हैं…दुनिया अब नेतृत्व करने के लिए हमारी ओर देख रही है, पहले दुनिया हमें इस तरह नहीं देखती थी।’
ये भी पढ़ें- Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने किया खास ट्विट, भारतीय वैज्ञानिकों की सफलातओं का किया जिक्र