होम / देश / Chennai Airport: पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन, रोड शो भी निकाला

Chennai Airport: पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन, रोड शो भी निकाला

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 8, 2023, 5:28 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Chennai Airport: पीएम मोदी ने चेन्नई एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन, रोड शो भी निकाला

Chennai Airport: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार 8 अप्रैल को चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया जिसे 1,260 करोड़ रुपये की लागत में तैयार किया गया है। इस मौके पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।

चेन्नई में हुआ पीएम का रोड शो

प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इसके बाद चेन्नई में रोड शो भी निकाला। पीएम ने यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इसके अलावा उन्होंने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की शुरुआत की और उनका उद्घाटन किया।

विपक्षी दलों पर साधा निशाना

इसी कड़ी में पीएम ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले मुट्ठी भर लोग इस बात की संभावना तलाश रहे हैं कि वे तेलंगाना के लोगों के लिए शुरू की गई परियोजनाओं से कैसे लाभ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने राज्य में केंद्र की योजनाओं को लेकर सत्तारूढ़ दल के कथित असहयोग पर दुख व्यक्त किया।

पीएम ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करके उन दलों को करारा झटका दिया है कुछ दिन पहले कुछ राजनीतिक दल कोर्ट में संरक्षण मांगने गए थे कि कोई हमारी भ्रष्टाचार की जांच की मांग न करे वे कोर्ट गए, लेकिन कोर्ट ने उन्हें झटका दे दिया।

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: पीएम मोदी ने तेलंगाना की राज्य सरकार पर कसा तंज, जनता संबोधन में कही ये बड़ी बात

Tags:

ChennaiChennai airportIndia newsmk stalinNarendra ModiPM Modipm modi speech todayTamil naduVande Bharat Expressएमके स्टालिनचेन्नईतमिलनाडुनरेंद्र मोदीपीएम मोदी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT