Chhath 2023: त्योहारों में यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला दिवाली के बाद भी जारी है। दिवाली से पहले की तुलना में उनकी संख्या छठ पर काफी बढ़ गई है। हर कोई छठ पर घर पहुंचना चाहता है। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत ट्रेन को लेकर हो रही है, क्योंकि बिहार-यूपी जाने का सबसे बड़ा ज़रिया ट्रेन ही है। लेकिन रेलवे स्टेशन के हालात बहुत कुछ बयां करते हैं। कई तस्वीरें सामने आ रही हैं।

जिसमें ट्रेन में जगह नहीं है। भीड़ इतनी की कोई अंदर जा ही नहीं सकता। ये हाल उन बोगियों का है जिनमें रिजर्वेशन वाले लोग बैठते हैं। जनरल बोगियों की तो सोचिए ही मत। ऐसे में इंडिया न्यूज ने सर्वे कराके ये जानने की कोशिश कि आखिरकार त्योहारों पर रेलवे का हाल बेहाल क्यों हो जाता है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे, फैसला आपके में एक सर्वे कराया है। सर्वे में लोगों से 4 सवाल पूछे गए। सवालों और उनके जवाबों को आप यहां तस्वीरों में देख सकते हैं।

  • सवाल- बिहार जाने वाले ट्रेन यात्रियों को सबसे ज़्यादा परेशानी क्या हो रही है?
  • जवाब-

  • सवाल- हर साल छठ के वक्त बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ और बदइंतज़ामी का क़सूरवार कौन?
  • जवाब-

  • सवाल- बिहार जाने वाले मुसाफ़िरों की मुसीबत कम करने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
  • जवाब-

  • सवाल- बिहार के लोगों के पलायन का ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं?
  • जवाब-

आंकड़े हमारे, फैसला आपके में हम आपसे जुड़े हर मुद्दे को आंकड़ों के जरिए रखने की कोशिश करते हैं। आप भी कोई राय देना चाहते हैं तो रोजाना रात 9 बजे इंडिया न्यूज़ पर आंकड़े हमारे, फैसला आपका देखिए और अपनी राय हमें नीचे लिखे ई-मेल पर भेजिए।

Also Read: