संबंधित खबरें
Petrol-Diesel Latest Price : दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में नहीं हुआ कीमतों में कोई भी बदलाव, घर से निकलने से पहले प्राइस पर डाल लें एक नजर
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Chhath Festival 2021 उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही आज छठ का महापर्व संपन्न हो गया। देश की राजधानी Delhi से लेकर UP, Bihar, Jharkhand, Maharashtra, Haryana, Punjab व अन्य राज्यों में जलाशयों व नदियों के घाटों पर इस दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला। गौरतलब है कि छठ की शुरुआत नहाए-खाए के साथ होती है। इसके बाद खरना और फिर ढलते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उगते सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। घाटों पर चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन आज श्रद्धालओं ने सूर्य की पूजा करके व्रत का पारण किया। भारी संख्या में भक्तों की भीड़ घाटों पर देखने को मिली।
Read More : 100+ Special Chhath Puja Wishes Messages For all 2021
उगते सूर्य को अर्घ्य के दौरान तमाम घाटों पर लोग विभिन्न गाने-गाते सुने गए। जैसे बाट जे पूछेला बटोहिया, ई दल कहवां जाए, तूं आन्हर रे बटोहिया ई दल सूरज बाबा के जाए, कोपि-कोपि बोलेली छठ माता सुनुए सेवक लोग, ले ले अईह हो भईया गेहूं के मोटरिया,उग हो सुरूज देव, कांचे ही बांसा के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, एवं केरवा पे फरेला घवध से ओ पे सुगा मंडराय, आदि गीतों की गूंज सुनी गई। सिरों पर फलों का डाला उठाए भी व्रती घाटों पर आते दिखे। दिल्ली में यमुना नदी के दोनों ओर किनारे आसपास समेत करीब एक हजार स्थानों पर श्रद्धालु जमा हुए और छठ पूजा की।
कोरोना महामारी के कारण इस बार श्रद्धालु घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन नहीं कर सके। इसके अलावा वे लाउड स्पीकर के माध्यम से भी छठ मैय्या का गुणगान नहीं कर सके। हालांकि श्रद्धालु नए कपड़े पहनने के साथ-साथ पूरी तरह सजधज कर पूर्जा करने पहुंचे।
छठ पूजा के लिए घाटों पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोविड-19 के मद्देनजर नदी के किनारे समारोहों पर रोक लगा रखी है। सरकार ने छठ पूजा करने के लिए राजधानी में 800 अस्थायी घाट बनाए थे। बुधवार को पुलिस ने कालिंदी कुंज के पास लोगों को नदी किनारे जाने से रोक दिया। उन्हें अनुष्ठानों का पालन करने के लिए निर्दिष्ट स्थानों पर जाने के लिए निर्देशित किया गया। दक्षिण-पूर्व जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुष्ठान के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डीडीएमए के आदेशों का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 100 टीमें तैनात की गई हैं।
Read More : Chhath Puja 3rd Day आज शाम को सूर्य को दिया जाएगा पहला अर्घ्य
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.