संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज),Chhath Puja 2023 Trains: साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली और छठ के नजदीक आते ही प्रदेश में रहने वाले लोगों को रेलगाड़ी के टिकट की चिंता सताने लगती है कि वे घर कैसे जाएंगे। जिसके बाद भारतीय रेलवे वैसे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। जिसमें भारतीय रेलवे ने कुल 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है जिसके जरिए आपको दिवाली और छठ के मौके पर घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि, त्योहारों के मौके पर बढ़ती डिमांड को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है और आपको दिवाली-छठ जैसे उत्सवों के लिए कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।
वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने कहा कि, दिवाली और छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे 283 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है।
अगर आप रेलवे द्वारा चलाई गई अन्य 283 ट्रेनों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस लिस्ट में से अपनी डेस्टिनेशन वाली ट्रेन चुन सकते हैं।
In order to clear extra rush of passengers during Deepawali and Chhath Puja Festivals, Northern Railway has planned to run the following Festival Special Trains as per schedule given below:-#FestivalSpecialTrains2023 pic.twitter.com/eQcKAa6iGd
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 21, 2023
मिली जानाकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे का 58 ट्रेन, वेस्टर्न रेलवे का 36 ट्रेन वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे का 24 स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि, भारतीय रेलवे की ये 283 स्पेशल ट्रेनें इस बार त्योहारों के मौके पर 4480 फेरे लगाएंगी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इसका एलान कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण रेलवे ने चेन्नई-नागरकोइल और चेन्नई-कराईकुड़ी रूट्स पर ट्रेन चलाने का ऐलान किया है जो कि त्रिची के रास्ते होकर जाएगी। नागरकोइल-चेन्नई सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 24 अक्टूबर 2023 को नागरकोइल से 7.35 बजे चलकर अगले दिन चेन्नई सुबह 8.45 बजे पहुंचेगी। वहीं इसकी रिटर्न जर्नी के लिए ये ट्रेन चेन्नई से दोपहर 12.30 बजे निकलेगी और इसी दिन रात 11.55 बजे नागरकोइल तक आ जाएगी। बता दें कि, इस ट्रेन में 1 एसी-टू टियर कोच, 5 एसी-थ्री टियर कोच, 11 स्लीपर क्लास कोच, 2 जनरल सेकेंड क्लास कोच और इसके साथ 2 लगेज-कम-ब्रेक वैन होंगी।
बता दें कि, वॉलियुर, तिरुनेलवेली, कोविलपट्टी, सत्तुर, विरुधुनगर, मदुरई, डिंडीगुल, त्रिची, विरुधाचलम, विल्लुपुरम, चेंगलपुट्टू और तम्बरम के स्टॉपेज पर रुकने वाली है। वहीं ट्रेन की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.