Chhattisgarh Election 2023: भूपेश बघेल ने महिलाओं को दिया दिवाली का तोहफा, छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लाने का वादा

India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Election 2023: छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की महिलाओं को दिवाली के मौके पर तोहफे में एक वादा दिया है। उन्होंने  दिवाली के शुभ अवसर पर प्रदेश की महिलाओं के लिए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक फैसला लिया गया है। आगे कहा कि हमारी सरकार बनते हीं राज्य की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत हर साल 15,000 रुपये उनके खाते में देंगे।

  • “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत हर साल 15,000 रुपए मिलेंगे
  • हमने गरीबी के अभिशाप को मिटाने के संकल्प के साथ काम किया

छत्तीसगढ़ के जन-जन पर आशीर्वाद

महिला मतदाताओं को साधते हुए उन्होंने कहा कि मेरी माताओं-बहनों पर माता लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहें। माता लक्ष्मी ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन पर अपना आशीर्वाद बरसाया है। जिससे की हम “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” के अपने मिशन पर निकल चुकें हैं। हमने हमरी पांच साल का काम मेरा प्रदेश अमीर हो। हमने गरीबी के अभिशाप को मिटाने के संकल्प के साथ काम किया है। आज हम देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।’

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना

उन्होंने आगे  लिखा कि  ‘ जिसके लिए आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं एलान करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट देकर हमारी सरकार बनाइए। जिसके बाद हम “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” लांच करेंगे। जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि, आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर, सब ऑनलाइन होगा। सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। बता दें कि Chhattisgarh Election 2023 के पहले चरण का चुनाव हो चुका है। वहीं 70 सीटों के लिए दूसरे चरण में चुनाव होना है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts

‘भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण…’, मोहम्मद यूनुस करेंगे PM मोदी से ऐसी मांग, अब इस्लामिक देश को फिर लगेगा झटका

Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…

18 mins ago

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

8 hours ago

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…

8 hours ago