India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव का पहला चरण मतदान हो चुका है। वहीं 17 नवंबर को दूसरा चरण होना है। चुनाव की तैयारी में लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश के दौरे पर लगे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान छत्तीसगढ़ पहुंचें। जहां उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल को विफल बताया है।
- बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने वाली है
- यहां के लोगों के साथ छल किया गया
प्रदेश की जनता को अटूट भरोसा
रायपुर दौरे पर पहुंचे धर्मेंद्र ने पत्रकारों से बातचीत भी की है। जब उनसे पूछा गया कि पहले और अब के माहौल में क्या अंतर लग रहा है। तो उन्होंने बहुत हीं भरोसे के साथ कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रदेश की जनता को अटूट भरोसा है। इस बार भी विधानसभा चुनाव में इसका देखने को मिलने वाली है। साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोगों के साथ छल किया गया है। जिसके कारण जनता में आक्रोश का माहौल है।
दो चरणों में चुनाव
बता दें कि Chhattisgarh Elections 2023 पहले चरण में 20 सीटों के लिए मतदान हुआ है। वहीं दूसरे चरण में 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान किया गया। जिसमें पूर्व सीएम रमन सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सीटों पर भी वोटिंग हुई। इन 20 सीटों में 12 ऐसे सीट थें जो नक्सल प्रभावित माना जाता है। बता दें कि 15 नवंबर की शाम तर प्रचार किया जाना है। जिसके लिए सारी पार्टियों पूरी कोशिश करने में लगी है।
- Khalistan: खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने फिर उगला जहर, रच रहा यह साजिश
- Russia Attack Syria: रूसी सेना ने यहां की बमों की बारिश, 34 लड़ाकों की मौत