India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज एक आतंकी को भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया। बता दें कि नक्सलियों का आतंक इन क्षेत्रों में बढ़ता नजर आता है जिसका बदला भारतीय जवान लेते हैं और देश के लोगों की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं। इस वक्त ढेर नक्सली की पहचान की कोशिश की जा रही है और जांच में अधिकारी जुटे हए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक गश्ती दल जब शनिवार सुबह तुमर गट्टा और सिंघावरम गांव के जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान मिला। अधिकारियों ने बताया कि मृत नक्सली की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
CM Kejriwal जेल में जानबूझ कर खराब कर रहे अपनी तबीयत? LG ने खत में किए शॉकिंग खुलासे
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…