India News(इंडिया न्यूज), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज एक आतंकी को भारतीय जवानों ने ढेर कर दिया। बता दें कि नक्सलियों का आतंक इन क्षेत्रों में बढ़ता नजर आता है जिसका बदला भारतीय जवान लेते हैं और देश के लोगों की रक्षा के लिए मौजूद रहते हैं। इस वक्त ढेर नक्सली की पहचान की कोशिश की जा रही है और जांच में अधिकारी जुटे हए हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

Haryana Human Trafficking: 11 साल की उम्र में हुआ सौदा; यौन उत्पीड़न, फिर दो बच्चों की बनी मां…, खौफ और दर्द से भरी नाबालिग लड़की की आपबीती

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर शुक्रवार रात डीआरजी के दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़

अधिकारियों के मुताबिक गश्ती दल जब शनिवार सुबह तुमर गट्टा और सिंघावरम गांव के जंगल में पहुंचा तो नक्सलियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव, एक भरमार बंदूक, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान मिला। अधिकारियों ने बताया कि मृत नक्सली की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

CM Kejriwal जेल में जानबूझ कर खराब कर रहे अपनी तबीयत? LG ने खत में किए शॉकिंग खुलासे