होम / देश / कंझावला में लड़की की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा "ऐसे लोगों को फांसी मिलनी चाहिए"

कंझावला में लड़की की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा "ऐसे लोगों को फांसी मिलनी चाहिए"

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 2, 2023, 3:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कंझावला में लड़की की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा

arvind-kejriwal

नई दिल्ली: नए साल के जश्न के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक लड़की की कार से घसीटने से मौत के मामले ने सबको हैरान कर दिया है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उन पांच लोगों के लिए मौत की सजा की मांग की, जिन्होंने कथित तौर पर एक 20 वर्षीय महिला की स्कूटी को कार से टक्कर मारने के बाद उसे कई किलोमीटर तक घसीटा. मुख्यमंत्री ने इस मामले को दुर्लभ से दुर्लभतम बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “महिला के साथ जो हुआ वह बहुत ही शर्मनाक है और इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्हें फांसी दी जानी चाहिए.”

बता दें कंझावला में लड़की की दर्दनाक मौत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल से बात की. केजरीवाल के मुताबिक उप राज्यपाल ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया. इस बारे में खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “कंझावला कांड पर माननीय एलजी से बात कर उनसे दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया, उनके खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे.’

 

बता दें दिल्ली में एक 20 वर्षीय लड़की की स्कूटी को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मारी और फिर कुछ किलोमीटर तक उसे घसीटते चले गए. इस दर्दनाक हादसे में लड़की की मौत हो गई. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में सेक्शन 304 (गैर इरादतन हत्या ) जोड़ा गया है. हादसे के एक चश्मदीद दीपक दहिया ने बताया कि आरोपी अपने वाहन के नीचे फंसी लड़की के शव को 18 से 20 किलोमीटर तक यूं ही घसीटते रहे और यह करीब डेढ़ घंटे तक ये सब चलता रहा.

ये भी पढ़ें – पहिये में फंसी लड़की को घसीटते हुए यूटर्न लेते दिखी कार, नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने देख के दंग रह जाएंगे आप 

Tags:

Delhi CM Arvind KejriwalDelhi Police

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT