India News (इंडिया न्यूज़), Child Suicide: बीते बुधवार को ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-3 सोसायटी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 22वीं मंजिल से कूदकर 7वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसका परीक्षा परिणाम गुरुवार को आने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बिसरख पुलिस के मुताबिक इको विलेज-3 सोसायटी में म्यूजिक टीचर जितेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। जितेंद्र कुमार का 14 साल का बेटा अंश नारायण एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। बुधवार शाम अंश सोसायटी की 22वीं मंजिल पर पहुंचा और नीचे कूद गया।

क्या है पूरा मामला?

ग्राउंड फ्लोर पर लगी ग्रिल से टकराने के बाद छात्र नीचे जा गिरा जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजन छात्र को अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र कुमार के दो बच्चे थे इनमें अंश नारायण उनका बड़ा बेटा था। जबकि, उनकी एक छोटी बहन है। घर के इकलौते बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहरा छाया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंश नारायण ने हाल ही में सातवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। गुरुवार को अंश का रिजल्ट आना है। आशंका है कि पढ़ाई के तनाव के कारण छात्र ने यह कदम उठाया। हालांकि, अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है। परिजन भी अभी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2024: मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर बोले युवराज सिंह, Rohit Sharma को लेकर कही बड़ी बात

इन बातों को पैरेंट्स रखें ध्यान-

1. जब आपका बच्चा चुप हो तो उसकी समस्या का समाधान करें।
2. बच्चे की डिजिटल गतिविधियों पर जरुर नजर रखें।
3. बच्चे के दोस्तों से भी सावधान रहें।
4. उसके स्कूल टीचर से भी बातचीत करते रहें।
5. पारिवारिक विवादों को घर में ही ख़त्म करने का पूरा प्रयास करें।

ये भी पढ़े- Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, 4 ठिकानों पर हुई छापेमारी