होम / देश / एक बटन में चीन-पाकिस्तान को निपटाएगा भारत, बन गई भयंकर रेंज वाली Missile, खूबियां सुन कांप गए 'शैतान पड़ोसी'

एक बटन में चीन-पाकिस्तान को निपटाएगा भारत, बन गई भयंकर रेंज वाली Missile, खूबियां सुन कांप गए 'शैतान पड़ोसी'

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 17, 2025, 3:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

एक बटन में चीन-पाकिस्तान को निपटाएगा भारत, बन गई भयंकर रेंज वाली Missile, खूबियां सुन कांप गए 'शैतान पड़ोसी'

K-5 SLBM Missile

India News (इंडिया न्यूज), K-5 SLBM Missile : भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमता में बढ़ोत्तरी कर रहा है। इसी कड़ी में देश को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। भारत K-5 नामक एक नई सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का निर्माण कर रहा है, जो अपनी सामरिक शक्ति को और मजबूत करेगी। इस मिसाइल की खास बात यह है कि इसकी रेंज इतनी अधिक है कि यह चीन, पाकिस्तान समेत आधी दुनिया तक मार कर सकती है।

इस मिसाइल के आ जाने के बाद भारत की समुद्री रक्षा प्रणाली और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा सबसे जरूरी बात ये है कि इससे K-5 SLBM की रेंज और क्षमता को देखते हुए यह मिसाइल चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के लिए कड़ी चेतावनी होगी।

अपनी बुजुर्ग मां को बोरे में भरकर…रूह कंपा देगी राक्षस बेटे की करतूत, महिला के शरीर पर मिले दिल दहलाने वाले सबूत

K-5 SLBM के फीचर्स

अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक K-5 SLBM की रेंज की बात करें तो यो 5,000 से 6,000 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इसके अलावा खास बात ये है कि मिसाइल पाकिस्तान, चीन जैसे देशों तक अपने लक्ष्य को निशाना बना सकती है। ये समुद्र के अंदर से इन देशों के किसी भी हिस्से पर हमला कर उसको खत्म कर सकती हैं।

वहीं इसका मैन फीचर ये है कि इसे पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। इसके मद्देनजर समुद्र में गहरे पानी में भी पनडुब्बी अपनी सुरक्षा के लिए तैनात हो सकती है और दुश्मन की आँखों से दूर रहकर अपनी ताकत दिखा सकती है। बता दें कि पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने वाली मिसाइलों का कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता, जो उन्हें दुश्मन से बचने में मदद करता है।

भारतीय नौसेना को मिलेगी मजबूती

नई मिसाइल को लेकर भारतीय नौसेना काफी ज्यादा सुनिश्चित है। K-5 SLBM भारतीय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण और निर्णायक उपकरण बनेगी। समंदर में रहकर यह मिसाइल पूरे देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी और रणनीतिक रूप से देश की रक्षा को मजबूत बनाएगी। इससे भारत की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में और अधिक मजबूती आएगी, क्योंकि मिसाइल को कभी भी लॉन्च किया जा सकता है, जिससे दुश्मन के लिए इसे ट्रैक करना और नष्ट करना कठिन हो जाएगा। वहीं बता दें कि K-5 K” सीरीज़ की मिसाइलों के बैड़े में शामिल होगी। भारतीय नौसेना पहले से ही इन मिसाइलें का इस्तेमाल अपनी पनडुब्बियों में कर रही है।

3 साल पहले रोका था PM मोदी का काफिला…अब जाकर दर्ज हुई FIR,आरोपियों पर लगाई गई हत्या के प्रयास की धारा, जाने क्या है मामला?

Tags:

K-5 SLBM Missile

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT