India News ( इंडिया न्यूज़ ) India China News: भारत और चीन के बीच रिश्ते बेहतर करने की बात पर जोर दिया है। शुक्रवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान देशों की मीटिंग हुई। इस दौरान वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। वहीं दोनों देशों को एक-दूसरे पर शक करने की बजाय समर्थन करना चाहिए। जयशंकर के साथ हुई मीटिंग के दौरान दोनों देशों के बीच जल्द मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत करने का फैसला किया गया है।
एस जयशंकर और वांग यी की मुलाकात में LAC का मुद्दा भी उठा। एस जयशंकर ने जहां भारत-चीन बॉर्डर से जुड़े अनसुलझे विवादों का मुद्दा उठाया। वांग यी ने इस पर कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने के लिए ऐसे समाधान की जरूरत है जिसे दोनों देश मंजूर कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चंद मुद्दों से भारत-चीन के रिश्ते को परिभाषित नहीं किया जा सकता है। एस जयशंकर और वांग यी ने इंडो-पैसिफिक के मुद्दे पर भी चर्चा की।
वांग ने कहा, ‘दोनों पक्षों को एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए और एक-दूसरे को नीचा दिखाने या एक-दूसरे पर संदेह करने के बजाय मिलकर काम करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि भारत और चीन को कुछ विशिष्ट मुद्दों से अपने समग्र संबंधों को परिभाषित नहीं करना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष सीमा मुद्दों पर सैन्य कमांडर स्तर की अगले दौर की वार्ता जल्द आयोजित करने पर सहमत हुए।
ये भी पढ़े- South Korea Heavy Rain: दक्षिण कोरिया में भारी बारिश के कारण 24 लोगों की मौत,10 लापता
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…